कोरबा में 25 केवी ओएचई तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, कोयला लोड मालगाड़ी के ऊपर पड़ी थी लाश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरबा में 25 केवी ओएचई तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, कोयला लोड मालगाड़ी के ऊपर पड़ी थी लाश

KORBA. कोरबा रूट के अंतिम छोर के स्टेशन गेवरारोड में कोयला लोड मालगाड़ी के ऊपर 56 वर्षीय अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह लोगों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। माना जा रहा है कि 25 केवी ओएचई तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हुई होगी।



कोयला निकालने में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घटना घटी



घटना शुक्रवार की सुबह या फिर देर रात की मानी जा रही है। लेकिन, लोगों की नजर सुबह पड़ी। कुछ लोगों का कहना है कि कोयला निकालने के चक्कर में ही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ये घटना हुई होगी। जबकि कुछ इसे वारदात के जररिए से भी देख रहे हैं। बहरहाल जैसे ही इसका पता चला, कुसमुंडा ​थाने में इसकी सूचना दी गई। तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। चूंकि मामला रेलवे से जुड़ा था, ऐसे में आरपीएफ को भी जानकारी दी गई। 



यह खबर भी पढ़ें






मृतक आदर्श विहार मनगांव का निवासी था 



पुलिस की मौजूदगी में शव की शिनाख्ती की कोशिश की गई तब पता चला कि मृतक पास के ही आदर्श विहार मनगांव का रहने वाला चमरू कुर्मी था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके।


CG News सीजी न्यूज Dead body of middle aged man in Korba stuck to 25 KV OHE body was on top of goods train कोरबा में अधेड़ का शव 25 केवी ओएचई से चिपका मालगाड़ी के ऊपर था शव