KORBA: पसान की नन्हीं के लिए सांसद ने पीएम से लगाई मार्मिक गुहार, सीएम से मिले इलाज के लिए 16 लाख

author-image
एडिट
New Update
KORBA: पसान की नन्हीं के लिए सांसद ने पीएम से लगाई मार्मिक गुहार, सीएम से मिले इलाज के लिए 16 लाख

KORBA: कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कटघोरा नगर पालिका (katghora nagar palika) परिषद के वार्ड क्र-4 में रहने वाले पीयूष पालिया की साढ़े 8 वर्षीय पुत्री अग्रणी पालिया (agrani paliya) गंभीर बीमारी से ग्रसित है। बच्ची के उपचार हेतु कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत (jyotsana caharan das mahant) के द्वारा आर्थिक सहयोग के लिए पहल की गई है। 

इस मासूम बच्ची को थैलेसीमिया मेजर ना की  गंभीर बीमारी है जिसमें खून की कमी होती है। हर महीने इस मासूम को ब्लड ट्रांसफ्यूशन किया जाता है और इस बीमारी का एक मात्र इलाज बोन मेरो ट्रांसप्लांट है। मासूम का इलाज बेंगलुरु के नारायणा हृदयालय अस्पताल में किया जाता है और इलाज के लिए 40-45 लाख रुपए का खर्च है। पाड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम तुमान में ग्रामीण चिकित्सा सहायक (त्रिवर्षीय चिकित्सक) बतौर पदस्थ पीयूष पालिया के लिए मासूम का इलाज कराने का खर्च वहन करने की क्षमता नहीं है। पीयूष ने आर्थिक मदद के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के समक्ष आग्रह किया था। सांसद ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित पहल करते हुए कहा है कि मासूम अग्रणी पालिया के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। राशि के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सहायता कोष से मदद कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह पत्र लिखा है। निश्चित ही अतिशीघ्र मासूम के उपचार के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सहायता कोष से अपेक्षित राशि की मदद जारी की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी प्रधानमंत्री  मोदी से आग्रह किया है। अग्रणी पालिया के इलाज के लिए  प्रदेश के म मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कराई, सांसद ने इसके लिए आभार जताया है ।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Korba News कोरबा न्यूज chhattisgarh news in hindi korba news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी agrani paliya jyotsna mahant अग्रणी पालिया ज्योत्सना महंत