कोरबा में ननकीराम बोले-आदिवासियों को शराब बनाकर पीने की छूट है, पुलिस-आबकारी शराब पकड़ने आते हैं तो पिटाई करो

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरबा में ननकीराम बोले-आदिवासियों को शराब बनाकर पीने की छूट है, पुलिस-आबकारी शराब पकड़ने आते हैं तो पिटाई करो

KORBA. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम राम कंवर का एक विवादित बयान सामने आया है। कोरबा के एक आमसभा के दौरान ननकीराम ने पुलिस को पीटने तक को कह दिया। दरअसल, भाजपा का कांग्रेस हटाओ- छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान के दौरान आज ननकीराम कंवर ने कहा कि यदि आबकारी विभाग और पुलिस की टीम शराब पकड़ने आदिवासी के घर आए, तो उनकी पिटाई करें। आदिवासियों को शराब बनाकर पीने की छूट है, फिर भी उन्हें धमकाया जाता है, उन पर कार्रवाई की जाती है। बता दें कि गुरुवार को कवर्धा के नवागांव में कार्रवाई के बाद आबकारी और पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने लाठी- डंडे लेकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमला होने पर आबकारी और पुलिस की टीम किसी तरह जान बचाकर जंगल की ओर भागी थी।



कोरकोमा गांव में बीजेपी की आमसभा का था आयोजन



रामपुर विधानसभा के कोरकोमा गांव में भारतीय जनता पार्टी ने आमसभा का आयोजन किया था। इस दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व सांसद गोमती साय भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। सभा को संबोधित करते हुए रामपुर विधायक कंवर ने कहा कि आदिवासियों को शराब बना कर पीने की छूट है। इसके बावजूद उन्हें धमकाया जाता है और उन पर कार्रवाई की जाती है। अब समय आ गया है कि भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं और ऐसा करने वालों की पिटाई कर दें। यहीं नहीं उन्होंने मंच से ही नेता प्रतिपक्ष चंदेल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नेताजी आप ध्यान दीजिए और मामले को जमकर उठाइए। 



यह खबर भी पढ़ें






ननकीराम का यह बयान सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 



ननकीराम कंवर का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कवर्धा के नवागांव में पुलिस की टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद ननकीराम का ये बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि कोरबा जिले की कटघोरा, पाली- तानाखार, रामपुर व कोरबा विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष चंदेल, सांसद गोमती साय व जिला प्रभारी श्याम लाल, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में सभाएं हो रही हैं। कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद कोरकोमा में नेताओं ने बैठक ने सभा ली। अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस व आबकारी विभाग पर लगातार आरोप लग रहे हैं।


CG News सीजी न्यूज Nankiram said in Korba police-excise team if they come to catch liquor beat them कोरबा में ननकीराम बोले पुलिस-आबकारी टीम शराब पकड़ने आए तो पीटो