कोरबा में पालतू डॉगी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी, उसी के पट्टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरबा में पालतू डॉगी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी, उसी के पट्टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी

KORBA. शहर की एक छात्रा की मौत ने सनसनी फैला दी है। दरअसल, कुछ दिन पहले उसके पालतू डॉगी की मौत हो गई। इसके बाद से छात्रा परेशान रहने लगी और वह डिप्रेशन में चली गई। इसके बाद उसने भी मौत को गले लगाने का फैसला किया। डॉगी को वह जिस पट्टे से बांधकर रखती थी, उसी का फंदा बना लिया और फांसी पर झूल गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।



ऋचा रायपुर में डीसीए की पढ़ाई कर रही थी 



आपको बता दें कि ये मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर सिंचाई कॉलोनी का है। यहां रहने वाली दुर्गा सोंधिया राजस्व विभाग में भृत्य के रूप में काम करती है। पति के छोड़कर जाने के बाद वह अपनी बेटी 20 वर्षीय ऋचा के सहारे रह रही थी। लेकिन ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर थी। ऋचा रायपुर में रहकर डीसीए की पढ़ाई कर रही थी और बीच-बीच में अपने घर आती थी। तब वह उस डॉगी को लेकर आती थी। उसने बताया था कि रायपुर में रहने वाले युवक ने उसे गिफ्ट किया था। ये भी कहा कि दोनों ने मिलकर ही 40 हजार रुपए में इस महंगे नस्ल के डॉगी को खरीदा था।



यह खबर भी पढ़ें






डिप्रेशन के बीच ऋचा ने आत्मघाती कदम उठाया 



अभी जब वह डॉगी को लेकर कोरबा आई थी तब ऋचा ने उसे एक क्लीनिक में ले जाकर उसका वैक्सीनेशन कराया। वहीं वैक्सीन लगने के बाद से उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी। कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई। लेकिन जैसे ही डॉगी की मौत हुई उसके बाद से ही ऋचा बेहद परेशान रहने लगी थी। डिप्रेशन के बीच ही उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। इसके लिए भी उसने अपने डॉगी के उसी पट्टे का इस्तेमाल किया जिसे वह उसे बांधने के काम में लाती थी। अपने कमरे में उसने खुद को बंद कर लिया और उस पट्टे से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। बाद में जब उसकी मां दुर्गा को पता चला तो तत्काल उसे उतरवाकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।



मां ने पैसे मांगने का लगाया आरोप



वहीं मृतका ऋचा की मां दुर्गा ने रायपुर निवासी युवक पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि डॉगी की मौत के बाद से वह फोन पर उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। उसे ऋचा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कर ली। उसने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस की जांच में जो तथ्य आएगा उसके मुताबिक ये स्पष्ट हो पाएगा। वहीं अब ऋचा की मौत के बाद मां दुर्गा बिल्कुल अकेली पड़ गई है। उसका कहना है कि अब उसके जाने के बाद उसका कोई भी सहारा नहीं रह गया है।


CG News सीजी न्यूज Dog's death in Korba student hanged herself made a noose with dog's leash कोरबा में डॉगी की मौत छात्रा ने लगा ली फांसी कुत्ते के पट्टे का फंदा बनाया