कोरिया में बीजेपी के चंद्राकर ने की राजा पटेरिया की कुत्ते से तुलना, कांग्रेस विधायक कमरो बोले- उनका अपशब्दों से पुराना नाता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरिया में बीजेपी के चंद्राकर ने की राजा पटेरिया की कुत्ते से तुलना, कांग्रेस विधायक कमरो बोले- उनका अपशब्दों से पुराना नाता

KORIYA.मध्यप्रदेश के सियासत की गर्मी अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगी है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बयान को बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में हुए भानुप्रतापपुर उपचुनाव से जोड़ा है। उन्होंने ट्वीटर पर सवाल खड़े किए थे। अजय चंद्राकर के इस ट्वीट पर कांग्रेस के भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार किया है। कमरो ने कहा कि अजय चंद्राकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के काम को देखकर दिमागी रूप से विचलित हो गए हैं। अजय चंद्राकर को कुछ पढ़ाई लिखाई भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर का अमर्यादित शब्दों से पुराना नाता रहा है। विधानसभा से लेकर सड़क तक अपशब्दों का उपयोग करते हैं। संस्कारी पार्टी के नेता बनते हैं और अमर्यादित भाषा का यूज करते हैं।



बीजेपी नेता चंद्राकर ने दिया था ये बयान



वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने ट्वीट करके प्रधामनमंत्री के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नेता राजा पटेरिया की कुत्ते से तुलना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भानुप्रतापपुर में CM को PM के सम्मान की चिंता थी, कहां गया अब प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान? CM क्या राजा पटेरिया के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कार्रवाई करेंगे, राजा पटेरिया कुत्ते की तरह भौंक रहा है, आप मौन क्यों हैं? 



ये खबर भी पढ़ें...



वंदे भारत एक्सप्रेस पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान,कहा- उद्घाटन में निमंत्रण नहीं दिया तो जानकारी दे देते, जारी है जुबानी जंग



राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज़



'PM मोदी की हत्या को तत्पर रहें' के बयान वाले मामले में MP के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। इसके बाद कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पटेरिया ने विक्ट्री साइन दिखाया। पुलिस ने पटेरिया को 13 दिसंबर (मंगलवार) को उनके घर से गिरफ्तार किया था। पटेरिया अपने गृहनगर दमोह के हटा में थे। पुलिस ने उन्हें यहीं से अरेस्ट किया।



पटेरिया ने विचारधारा की लड़ाई बताया



पटेरिया जब कोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया और कहा ये विचारधारा की लड़ाई है। मैंने वो शब्द नहीं कहे थे। मैं महात्मा गांधी का अनुयायी हूं। इससे पहले 11 दिसंबर को उन्होंने एक सभा में कहा था, ‘अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो। इन द सेंस हराने का काम करो।’


Controversial statement Raja Pateria छत्तीसगढ़ न्यूज राजा पटेरिया का विवादित बयान Politics Chhattisgarh Pateria statement कमरो बोले चंद्राकर का अपशब्दों से पुराना नाता अजय चंद्राकर ने पटेरिया को बताया कुत्ता पटेरिया के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत Kamro said Chandrakar old association with abuses Ajay Chandrakar called Pateria dog Chhattisgarh News