कोरिया में कोल माफिया की दबंगई, SECL कर्मचारियों पर किया हमला, नाराज MLA अंबिका सिंहदेव थाने में धरने पर बैठीं

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
कोरिया में कोल माफिया की दबंगई, SECL कर्मचारियों पर किया हमला, नाराज MLA अंबिका सिंहदेव थाने में धरने पर बैठीं

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Koriya.  चर्चा कॉलरी में कर्मचारियों पर कोल माफिया ने तब हमला कर दिया जब कोल माफिया कोयला चुराने की घटना को अंजाम दे रहा था। बगैर किसी डर या हिचक के हुए हमले में एसईसीएल के सुरक्षा गार्ड और अधिकारी घायल हो गए। लगातार कोल माफिया की सक्रियता और पुलिस की विचित्र भूमिका से बुरी तरह नाराज क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव देर रात ही थाने पहुंची और धरने पर बैठ गईं। धरना प्रदर्शन में नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव, बैकुंठपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की और कोल माफिया पर शिकंजा कसने को कहा। क्षेत्रीय विधायक और उनके सहयोगियों को बड़ी मुश्किल से मनाया जा सका।



कोल माफिया की चलती है दबंगई 



एसईसीएल में कोल माफिया की दबंगई हमेशा से चर्चा का विषय है, पुलिस के मौन होने से कोल माफिया के हौसले बुलंद हैं। इसी वजह से लोग उनके हमले का शिकार हो रहे हैं। अब SECL के सुरक्षा कर्मियों के साथ अधिकारियों पर कोल माफियाओं ने हमला किया है।  एसईसीएल प्रबंधन की ओर से मामला दर्ज करवाने पहुंचे सब एरिया मैनेजर और कई कर्मचारी कोल माफिया के हमले से डरे हुए हैं। कोल माफिया के 25 से ज्यादा लोगों के गिरोह ने एसईसीएल सुरक्षा कर्मी और अधिकारियों पर पथराव किया और तलवार समेत कई धारदार हथियार लेकर कर्मचारियों को दौड़ाया जिसमे कई सुरक्षाकर्मियों को चोंटे आई हैं। एक सुरक्षाकर्मी के आंख,मुंह और दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल है, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। 



राजनीतिक संरक्षण के लगते रहे हैं आरोप



बता दें कि कोयला चोरी की यह पहली वारदात नहीं है इलाके में लगातार ऐसी खबरें आती रहती हैं, और कोल माफिया पर आरोप लगते रहते हैं कि राजनीतिक संरक्षण होने के चलते इन पर पुलिस प्रशासन करवाई करने से बचती है, संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव इसका विरोध समय-समय पर करती नजर आते रहती हैं, और यह पहली बार नहीं है जबकि वे इस मामले पर नाराज हुई हों, लेकिन यह पहली बार जरुर है कि वे साथियों के साथ थाने पहुंच कर धरने पर बैठ गईं।


छत्तीसगढ़ न्यूज Terror of coal mafia Koriya attack on SECL employees Koriya MLA protest against coal mafia KoriyaChhattisgarh News कोरिया में कोल माफियाओं का आतंक कोरिया में SECL के कर्मचारियों पर हमला कोरिया में MLA का कोल माफिया के खिलाफ प्रदर्शन