रायपुर पहुंचीं कांग्रेस संगठन प्रभारी सैलजा, बगैर प्रोटोकॉल अचानक दौरा, शीर्ष नेताओं के साथ बैठक, सिर्फ 6 लोग मौजूद रहेंगे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर पहुंचीं कांग्रेस संगठन प्रभारी सैलजा, बगैर प्रोटोकॉल अचानक दौरा, शीर्ष नेताओं के साथ बैठक, सिर्फ 6 लोग मौजूद रहेंगे

Raipur. कांग्रेस संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक रायपुर आई हैं। उनके आने का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ था। कुमारी सैलजा कुछ देर बाद प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम भूपेश की मौजूदगी में बेहद अहम बैठक करने जा रही हैं।



कुल 6 लोग शामिल रहेंगे बैठक में



 सीएम भूपेश को मिलाकर इस बैठक में छ  शीर्षस्थ नेता शामिल हैं। कुमारी सैलजा की उपस्थिति में यह बैठक होगी। खबरें हैं कि सीएम हाउस में यह बैठक होगी।



दो मंत्री और पीसीसी चीफ़ शामिल रहेंगे



यह बैठक अब से कुछ देर बाद शुरु हो रही है। इस बैठक में दो मंत्रियों के साथ साथ पीसीसी चीफ़ के शामिल होने की खबरें हैं। इनके अतिरिक्त एक अन्य नाम प्रदेश के बेहद वरिष्ठ नेता का भी है जो कि इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।



पूरा दौरा गोपनीय, राजीव भवन ने कहा - नहीं पता है 



कांग्रेस संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा का यह दौरा पूरी तरह गोपनीय है। उनके आने की सूचना को लेकर राजीव भवन से स्पष्ट जवाब आया है कि उन्हे नहीं पता है। 



कुमारी सैलजा का फ़ोन उठा और यह जवाब आया



 कुमारी सैलजा को लेकर वस्तुस्थिति जानने के लिए फ़ोन लगाया गया था। उन्होंने फ़ोन उठाया और जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मुलाक़ात का समय देंगी तब उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि, किस जगह, उन्हें बताया गया कि उनके रायपुर में होने की सूचना है, तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं है। उनसे फिर पूछा गया कि उनका छत्तीसगढ़ दौरा कब है तो उन्होंने कहा कि जल्द आपको सूचना हो जाएगी।


कुमारी शैलजा रायपुर दौरे पर Congress state incharge Kumari Selja suddenly arrived on Chhattisgarh tour रायपुर न्यूज Kumari Selja in Raipur tour Chhattisgarh Kumari Sailja Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अचानक छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचीं छत्तीसगढ़ कुमारी सैलजा Chhattisgarh News