/sootr/media/post_banners/dfe75fe28f8bfb63682ef7c9abf273f64561672edf2ba7936cdf78a4ae732f9f.jpeg)
RAIPUR. कुम्हारी फ्लाइओवर हादसे के मामले में सीएम भूपेश बघेल ने आज बड़ा फैसला लिया है। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अनाथ हुई बच्ची हम सबकी जिम्मेदारी है। हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है। दरअसल, हादसे के बाद सीएम ने जांच के दिए थे। बता दें कि 9-10 दिसंबर की रात 12 बजे के करीब कुम्हारी में एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर से एक बाइक नीचे गिर गई थी। इस हादसे में रायपुर के चंगोराभाठा निवासी आजूराम देवांगन और उनकी पत्नी निर्मला देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार 13 साल की उनकी बेटी अन्नू देवांगन घायल हो गई थी।
इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है।
हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है।
बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है। https://t.co/D2Gx7nAt7r
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2022
अब सभी जिम्मेदारी उठाएगी सरकार
इस भयानक हादसे में अपने माता-पिता को गंवा चुकी बच्ची की परवरिश के लिए अब भूपेश सरकार ने बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसलिए हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की सभी जिम्मेदारी अब सरकार की है। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे 53 पर कुम्हारी में 49 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर में आर्क ब्रिज में तकनीति खामी की वजह से पुनः निर्माण किया जा रहा है। इस ब्रिज में एक तरफ का रास्ता आने जाने के लिए खोल दिया गया था। लेकिन दूसरी ओर किसी प्रकार का संकेतक या बैरिकेडिंग नहीं कि गई थी। जिसके कारण 5 दिसम्बर को सुबह 4 बजे जजंगिरी से रायपुर आ रहे चंगोराभाठा रायपुर निवासी आजू राम और निर्मला देवांगन बच्ची समेत अधूरे ब्रिज से नीचे जा गिरा, जिसमें दोनों की मौत हो गई। लेकिन बच्ची की जान बच गई।
कंपनी पर हुई थी कार्रवाई
मालूम हो कि कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज हादसे में स्वजनों को खो चुकी अन्नू देवांगन को निर्माण कंपनी रायल इंफ्रा भी 15 लाख रुपए प्रदान करेगी। कंपनी इस अनाथ बच्ची के परवरिश की संपूर्ण जिम्मेदारी भी उठाएगी। बता दें कि कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर दुर्घटना मामले में पुलिस ने ठेका कंपनी रायल इंफ्रा कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध जैन और प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक को भी आरोपित बनाया गया है। फिलहाल चारों आरोपित फरार हैं।