रायपुर के महालेखाकार कार्यालय में लाखों रुपए का गबन, विधानसभा थाने में की गई दोषियों के खिलाफ शिकायत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर के महालेखाकार कार्यालय में लाखों रुपए का गबन, विधानसभा थाने में की गई दोषियों के खिलाफ शिकायत

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के महालेखाकार कार्यालय में लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। कार्यरत कर्मचारियों का आरोप है कि समिति के पूर्व अध्यक्ष कुंडल राव एवं उनके कुछ साथियों ने राशि का गबन किया है।  कर्मचारियों ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। 



ऑडिट में 36 लाख रुपए का गबन मिला



इस मामले में सीनियर ऑडिट ऑफिसर सुरेश कुमार ने कहा कि 7 फरवरी 2004 को महालेखाकार साख सहकारी समिति मर्यादित का गठन हुआ था। इसका उद्देश्य समिति के सदस्यों को कम ब्याज पर लोन देना है। समिति का कार्य बहुत अच्छे से चल रहा था, लेकिन एक वर्ष पूर्व ही कार्यकारणी के सदस्य द्वारा शंका जाहिर की गई कि राशि का गबन हुआ है। बाद में जब ऑडिट कराया गया तब लगभग 36 लाख रुपए का गबन होना पाया गया।



यह खबर भी पढ़ें...






दस्तावेजों की जांच के बाद अपराध दर्ज होगा 



इस संबंध में कार्यकारणी द्वारा पंजीयक कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए सभी कर्मचारी आज विधानसभा थाने पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले में विधानसभा थाना के एसआई सिराज खान ने कहा कि समिति में पैसा जमा किया जाता है। पैसों के गबन का मामला सामने आया है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है उसी के अनुसार अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।


Accountant General Office of Chhattisgarh सीजी न्यूज CG News विधानसभा थाने में शिकायत महालेखाकार कार्यालय में गबन छत्तीसगढ़ का महालेखाकार कार्यालय complaint in Vidhansabha police station embezzlement in Accountant General office