छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को आज अंतिम सलामी, पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा जाएगा, सीएम भूपेश भी होंगे शामिल 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को आज अंतिम सलामी, पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा जाएगा, सीएम भूपेश भी होंगे शामिल 

RAIPUR. नक्सली हमले में शहीद 10 डीआरजी जवानों को आज (27 अप्रैल) सुबह 11 बजे पुलिस लाइन कारली में जवानों को अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम रवाना किया जाएगा। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है। वे आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने सीएम दंतेवाड़ा जाएंगे। सीएम भूपेश के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दंतेवाड़ा जाएंगे।





हमले के बाद हाईलेवल की बैठक





गौरतलब है कि हमले के बाद कल ( 26 अप्रैल) देर शाम सीएम भूपेश ने उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा के बाद नक्सलवाद के खात्मे के लिए आगे की रणनीति बनाई गई। हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव मौजूद रहे।





समर्पित नक्सलियों से मिल रही कामयाबी





दंतेवाड़ा में समर्पित नक्सलियों के इनपुट से लगातार पुलिस को कामयाबी मिल रही थी, जिससे नक्सली बौखलाए हुए थे। दंतेवाड़ा में नक्सली वारदात को अंजाम देने कई बार कोशिश कर चुके थे, लेकिन हर बार नक्सलियों पर जवान भारी पड़ रहे थे। वहीं बुधवार (26 अप्रैल) को जवानों को बिना रोड ओपनिग पार्टी के भेजना महंगा पड़ा। इससे इतना बड़ा नक्सली हमला हुआ।





ये खबर भी पढ़िए....











ये जवान हुए शहीद





दंतेवाड़ा नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटाम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी शहीद हुए। निजी वाहन चालक धनीराम यादव की भी मौत हुई।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Naxalite attack in Chhattisgarh last salute to soldiers today big Naxalite attack in Dantewada छत्तीसगढ़ में नक्सली हमल जवानों को आज अंतिम सलामी दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला