शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाने की खबर सामने आ रही है। यहां थाना में विवाद सुलझाने के दौरान हथियार निकाल कर लहराया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं के बीच यह झड़प हुई थी। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस थाना पहुंचे थे, वहीं कांग्रेस नेता ने जिला अध्यक्ष बंसी पटेल और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लुकेश वर्मा के सामने हथियार निकाल लिया। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हालात को काबू में कर लिया।
क्यों हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यालय भारत माता चौक में दुकान के किराए को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाना आने की सलाह दी। इसी दौरान थाना पहुंचे कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लुकेश वर्मा को झापड़ मार दिया। पुलिस द्वारा बीच-बचाव करने के दौरान आगबबूला आशीष तिवारी ने छुपा कर रखा हथियार निकाल लिया और थाने में लहराने लगा।
ये भी पढ़ें...
मामला दर्ज, हिरासत में आरोपी
पूरे मामले में पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी आशीष तिवारी से हथियार छुड़ा लिया। जिसके बाद प्रार्थी लुकेश वर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 भावदि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस में आरोपी आशीष तिवारी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल कराया है।