नेता प्रतिपक्ष नारायण ने लिखा सीएम भूपेश को लिखा पत्र, कहा- बेमौसम बारिश से फल-सब्जियों को नुकसान, किसानों को मिले मुआवजा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नेता प्रतिपक्ष नारायण ने लिखा सीएम भूपेश को लिखा पत्र, कहा- बेमौसम बारिश से फल-सब्जियों को नुकसान, किसानों को मिले मुआवजा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों का फसल को नुकसान पहुंचा है। इसे लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी नेता व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए बेमौसम बारिश से हुए फसल के नुकसान का तत्काल सर्वे कर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि असमय आंधी और बरसात के कारण प्रदेश की रबी फसल बर्बाद हो गई है। इतना ही नहीं, फल और सब्जी की फसल को भी बहुत नुकसान हुआ है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराकर इससे प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।



बेमौसम बीमारी से किसान परेशान



वहीं बीजेपी के किसान नेता संदीप शर्मा ने भी कहा है कि गर्मी के समय बेमौसम बारिश से रवि फसल को बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में कई किसान बर्बादी की हालत में पहुंच गए हैं। प्रदेश सरकार ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। किसान नेता संदीप शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अफसर किसानों को लेकर कुछ भी काम नहीं कर रहे हैं। पटवारी को बुलाकर रिपोर्ट तैयार कराने, फसलों की क्षति का आंकलन कराने और छत्तीसगढ़ के आपदा पीड़ित किसानों के लिए पर्याप्त मुआवजे की घोषणा करने की सबसे ज्यादा जरुरत है, मगर ऐसा कुछ भी काम ग्रामीण इलाकों में नहीं हो रहा जहां फसलें प्रभावित हुई है।



ये भी पढ़ें...



दृष्टिबाधित भाई की पढ़ाई कराने बहन ने लगाई सीएम से गुहार, भूपेश बघेल ने फीस के लिए 25 लाख दिए, अब IIM में पढ़ाई करेगा मोहित



ओलावृष्टि से किसानों को लगा झटका



रायपुर के अभनपुर, समेत प्रदेश के अन्य जिलों से फसलों के खराब होने की खबरें आ रही हैं। दरअसल, अप्रैल और मई के महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा झटका लगा है। अब किसानों को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के निसदा गांव के रहने वाले किसान ज्यादातर सब्जी और धान की खेती करते हैं। यहां टमाटर बारिश की वजह से खराब हो गए। खेतों में बेमौसम बरसात की वजह से पानी भर गया और फसल चौपट हो गई। सड़े-गले टमाटरों को अब किसान फेंक रहे हैं। कच्चे फसल के पौधे टूट गए, झड़ गए। अब इनकी लागत कैसे निकलेगी इसकी भी चिंता इन्हे सता रही है।

 


Raipur News रायपुर न्यूज CG News सीजी न्यूज Leader of Opposition Narayan Chandel नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel loss to farmers unseasonal rains छग सीएम भूपेश बघेल बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान