​भिलाई स्टील प्लांट को बिजली की सप्लाई करने वाले हाईटेंशन लाइन के टॉवर का डिस्क फटा; ब्लैकआउट, कई मिलें बंद, मरम्मत में जुटा अमला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
​भिलाई स्टील प्लांट को बिजली की सप्लाई करने वाले हाईटेंशन लाइन के टॉवर का डिस्क फटा; ब्लैकआउट, कई मिलें बंद, मरम्मत में जुटा अमला

BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट को खेदामार से हाईटेंशन लाइन से होने वाली बिजली आपूर्ति टावर में डिस्क फटने से बाधित हो गई है। इसके साथ ही प्लांट की कई मिलों ने काम करना बंद कर दिया है। अमला मरम्मत के काम में जुट गया है।





हाईटेंशन लाइन टावर में लगा चीनी मिट्टी का डिस्क फटा





बीएसपी को खेदामारा से हाईटेंशन लाइन के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। इसके लिए जोरातराई गेट के पास बड़ा हाईटेंशन लाइन का टावर लगाया गया हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार (23 फरवरी) को इसी टावर में लगा हुआ चीनी मिट्टी का डिस्क फट गया। इसके चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसके साथ ही प्लांट की बिजली बंद हो गई और हड़कंप मच गया। 





प्लांट की व्यवस्था चरमराई





बीएसपी की मर्चेंट मिल तक ​बिजली सप्लाई बंद हो गई जो कि संयंत्र काे संचालित करने वाली ये महत्वपूर्ण मिल है। उसके अलावा कई और मिलों के भी बंद होने से संयंत्र की व्यवस्था चरमरा गई है। आपात स्थिति को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति करने वाले विभाग को दे दी है। साथ ही कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। इन कर्मचारियों ने बताया कि इसे सुधारने में काफी समय लग सकता है, क्योंकि यह काफी ऊंचाई पर है। जबकि एनएसपीसीएल का कहना है कि उसके संयंत्र में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है। वहां पर सब कुछ सामान्य है।





ये भी पढ़ें...











2004 के ब्लैकआउट जैसी स्थिति





माना जा रहा है, लाइट बंद होने की ये घटना साल 2004 में हुए ब्लैकआउट की घटना की तरह है। तब बड़े ट्रांसमिशन में गड़बड़ी हुई थी और एक साथ देश के छह राज्यों के संयंत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। इस दौरान सभी राज्यों के बड़े प्लांट एक साथ बंद हुए थे, हालांकि इस घटना में सिर्फ बीएसपी का संयंत्र प्रभावित हुआ है।



BSP बीएसपी Bhilai Steel Plant Chhattisgarh BSP Plant Bijli Gul Bhilai Bijli Gul भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ बीएसपी प्लांट बिजली गुल भिलाई बिजली गुल