छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम शिवराज समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, बृजमोहन अग्रवाल को बनाया प्रभारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम शिवराज समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, बृजमोहन अग्रवाल को बनाया प्रभारी

RAIPUR. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच, बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़़ के नेताओं के अलावा मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामों की सूची छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी है। बता दें कि यहां 5 दिसंबर को उपचुनाव होने वाला है, जिसका परिणाम 8 दिसंबर को आएगा। दरअसल, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद जारी इस लिस्ट में सीएम शिवराज के अलावा बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, नितिन नवीन, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अजय जामवाल, शिवप्रकाश, ओपी चौधरी को लिस्ट में शामिल किया गया है। गौारतलब है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से नामों की घोषणा की गई है। भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ाया जाएगा। नेताम को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं। मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं। 



publive-image




उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारी बनाए



छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रभारियों की घोषणा की है। बीजेपी ने कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को प्रभारी बनाया है। इनके साथ रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा और मोतीलाल साहू को सह प्रभारी बनाया गया है। बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश बीजेपी के सबसे अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं।



publive-image



जीत के अपने-अपने दावे 



इस उपचुनाव में दोनों दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार के काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं। मनोज मंडावी के साथ सावित्री कंधे से कंधा मिलकर चल रही थीं। अब वह मंडावी के अधूरे कामों को पूरा करेंगी। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आदिवासी आरक्षण में कांग्रेस सरकार के कारण कटौती हुई है। भानुप्रतापपुर की जनता आरक्षण के दर्द को भूल नहीं सकती। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी सभी चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ती है। आगामी विधानसभा चुनाव भी केंद्र सरकार के काम पर लड़ेगी।

 


Bhanupratappur by-election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उम्मीदवार Bhanupratappur by-election CG Bhanupratappur by-election candidate भानुप्रतापपुर उपचुनाव भानुप्रतापपुर उपचुनाव छत्तीसगढ़ बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची