भिलाई से महादेव एप के जरिए बिलासपुर में संचालित हो रहा था सट्टा, दुर्ग- भिलाई में छापेमारी से मिली कामयाबी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई से महादेव एप के जरिए बिलासपुर में संचालित हो रहा था सट्टा, दुर्ग- भिलाई में छापेमारी से मिली कामयाबी

BILASPUR. शहर के देवरीखुर्द बूटापारा में पुलिस ने महादेव एप से सट्टा खिलाते हुए सात लोगों को पकड़ा था। इसमें दुर्ग जिले का सटोरिया भी शामिल था। जानकारी लेने पर पता चला कि ये सट्टा सीधे भिलाई से संचालित हो रहा था। तब तोरवा पुलिस की टीम ने दुर्ग भिलाई में दबिश दी और वहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया। सटोरियों के पास से छह लैपटॉप, 10 मोबाइल, बैंक अकाउंट और नकद दो लाख 47 हजार रुपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।





 मामले का खुलासा एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि तोरवा पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवरीखुर्द बूटापारा में कुछ युवकों द्वारा महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। मौके पर जाकर पुलिस ने दबिश देकर तीन युवकों को लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से सट्टा चलाते रंगे हाथों पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम  हेमराज पिता अजय कुमार निषाद (24) निवासी अरसी जिला दुर्ग, युगल पिता शिवशंकर साहू (26) निवासी जरहागांव बाजारपारा जिला मुंगेली और चंदन पिता गंगाराम साहू (26) धरमपुरा जिला मुंगेली बताया। उन्हें गिरफ्तार कर कुल तीन लैपटॉप, मोबाइल और नकदी रकम जब्त किए गए। जब थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो युगल साहू ने बताया कि वह दुर्ग के मनीष सोनवानी के लिए काम करता है। उसी ने लैपटॉप समेत दूसरे सामान उपलब्ध कराए थे।





दुर्ग व भिलाई से इन्हें किया गिरफ्तार





युगल से मिली जानकारी के आधार पर तोरवा पुलिस ने दुर्ग में दबिश दी और आरोपी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग निवासी मनीष पिता नारायण सोनवानी आनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया। उससे भी जानकारी जुटाई गई फिर मनीष की निशानदेही पर चिरंजीव पिता नंद कुमार निषाद (22) निवासी बलघोर थाना बेरला जिला बेमेतरा, अनिल कुमार पिता शिव कुमार निषाद (24) निवासी ग्राम अरसी थाना बोरी जिला दुर्ग और खोम लाल पिता दुर्योधन वर्मा (19) निवासी ग्राम लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है।





ये सामान किए बरामद





बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने भिलाई व दुर्ग में आरोपियों के कब्जे से महादेव एप के जरिए से सट्टा खिलाने में इस्तेमाल हो रहे छह लैपटॉप, 10 मोबाइल, नकद दो लाख 47 हजार रुपये बरामद किए। वहीं आरोपियों के पास से जब्त किए बैंक खातों में एक लाख पांच हजार रुपये मिले, जिसे होल्ड कराने बैंक में संपर्क किया गया है।



Betting with Mahadev app Bilaspur police action raid in Durg Bhilai महादेव एप से सट्टा बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई दुर्ग भिलाई में छापेमारी