रायपुर में फूट पड़ी मेन राइजिंग पाइप लाइन, फरवरी में सड़कों पर जुलाई-अगस्त जैसा नजारा, पानी के लिए तरसे हजारों लोग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
रायपुर में फूट पड़ी मेन राइजिंग पाइप लाइन, फरवरी में सड़कों पर जुलाई-अगस्त जैसा नजारा, पानी के लिए तरसे हजारों लोग

Raipur. रायपुर के भाठागांव फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन सोमवार को महिला थाना चौक के पास फूट गई जिसके चलते सड़कों पर बरसात जैसे हालात बन गए। बिना मौसम आई इस बाढ़ में करीब 36 लाख लीटर पेयजल बर्बाद हो गया। वहीं इस घटना से शहर की अनेक टंकियां भर नहीं पाईं। जिसके चलते शहर के बड़े क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। पाइपलाइन का सुधारकार्य युद्धस्तर पर जारी है लेकिन बावजूद इसके मंगलवार की शाम को भी पानी की सप्लाई होने पर संशय नजर आ रहा है। 



प्रेशर था इतना की सड़क हो गई क्षतिग्रस्त




सोमवार की शाम जब पाइपलाइन फूटी तो पानी का प्रेशर इतना तेज था कि मौके के आसपास की सड़क पर दरारें आ गईं और पानी दरारों से होकर बहने लगा। एकाएक करीब 30 लाख लीटर पानी सड़क पर बहने से जलप्लावन के हालात बन गए। संभावना जताई जा रही है कि अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा था, जिसके चलते भूलवश कोई वॉल्ब बंद रह गया और पानी के प्रेशर ने मेन राइजिंग पाइप लाइन को ही फोड़ दिया। 



इन क्षेत्रों में पानी की किल्लत



रायपुर के मोती बाग, देवेंद्र नगर, हिंदू हाई स्कूल के आस-पास लगी बस्तियों में पीने का पानी मंगलवार को भी नहीं मिल पाएगा , क्योंकि पाइप लाइन फट जाने की वजह से देर रात टंकी में पानी को भरा नहीं जा सका। इतना ही नहीं पाइपलाइन फूट जाने की जानकारी भी निगम के अफसरों को काफी देर बाद लगी तब तक ढेर सारा पानी बर्बाद हो गया। शहर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि पाइप लाइन की मरम्मत का काम जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच संबंधित इलाकों में टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा




  • यह भी पढ़ें 


  • रायपुर में फोन पर बात कर चूना लगाती थी जामताड़ा गैंग, 4 लोगों के खाते से उड़ाए थे 19 लाख, अब 5 गिरफ्त में



  • युद्धस्तर पर जारी है सुधारकार्य




    जानकारी के मुताबिक मेन राइजिंग पाइपलाइन के सुधारकार्य में ज्यादा से ज्यादा 10 घंटे का समय लग जाता है। मौके पर सुधारकार्य लगातार जारी है हालांकि मेन राइजिंग पाइप लाइन चालू हो जाने के बाद भी टंकियों को भरने में घंटों का समय लग जाता है, जिसके बाद सप्लाई हो पाती है। ऐसे में मंगलवार की शाम पानी की सप्लाई होने में संशय की स्थिति है। 



    वाल्व खोलने में चूक से अचानक प्रेशर बढ़ा और फूटी पाइप लाइन




    अमृत मिशन के तहत शहर में बिछाई गई पाइपलाइनों की टेस्टिंग चल रही है। राइजिंग लाइन से दिनभर पानी की सप्लाई होती है। तीनों टंकियों को निगम के पुराने 47 एमएलडी फिल्टर प्लांट से राइजिंग लाइन के जरिए पानी की सप्लाई होती है। आशंका जताई जा रही है कि अमृत मिशन की टेस्टिंग के दौरान कहीं पर वाल्व खोलने में कुछ गड़बड़ी की गई। अचानक सप्लाई रुकने से पूरे प्रेशर के साथ आ रहे पानी को फ्लो नहीं मिल पाया और पाइपलाइन फूट गई।


    Raipur News रायपुर न्यूज़ Main rising pipeline burst July-August-like view on the streets in February thousands of people yearning for water फूट पड़ी मेन राइजिंग पाइप लाइन फरवरी में सड़कों पर जुलाई-अगस्त जैसा नजारा पानी के लिए तरसे हजारों लोग