रेणु तिवारी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के गौरेला स्थित पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, रेलवे स्टेशन के एकमात्र ओवर ब्रिज के सीढ़ियों को तोड़कर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए रेल की पटरियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। एक तरफ जहां रेलवे प्रशासन पटरी पार करना दंडनीय अपराध बताया है। वहीं, दूसरे ओर पटरी में आने जाने के लिए बच्चे बूढ़े बुजुर्ग जैसे रेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। रेलवे प्रशासन के द्वारा बिना व्यवस्था बनाएं ओवर ब्रिज के सीढ़ियों को तोड़ने से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।
कभी भी घट सकती है बड़ी घटना
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि प्लेटफार्म में एक ही पुल था जिस पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। ऐसे में मजबूरन उन्हें रेलवे ट्रैक पार करके दूसरे प्लेटफार्म पहुंच पाते हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि 2 नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग करें लेकिन ऐसा करना उस समय संभव नहीं हो पाता है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी होती है।
वैकल्पिक व्यवस्था बनाना चाहिए था
स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज की सीढ़ियों को तोड़ने से पहले रेलवे प्रशासन को एक वैकल्पिक व्यवस्था बनाना चाहिए था। रेलवे अधिकारियों के सामने ही यात्री रोजाना ट्रैक पार करके दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हैं। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे इतने बोनस नंबर, ऐसी होगी पूरी प्रक्रिया
स्टेशन पर हैं 3 प्लेटफार्म
पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के ब्रिज में चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन ने आवागमन बंद और कार्य प्रगति पर है का पोस्टर तो लगा दिया है। यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है जिसमें प्लेटफार्म 1 से 2 और 3 में आसानी से जा सके। गौरेला जिला बनने के बावजूद यहां एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेफार्म पर जाने के लिए सिर्फ एक ही ओवर ब्रिज बना है, समस्याओं को देखते हुए अब पर्याप्त ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग भी उठ रही है।
रोजाना यात्री हो रहे परेशान
रेलवे प्रशासन द्वारा बिना व्यवस्था बनाएं ओवर ब्रिज के सीढ़ियों को तोड़ने से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को लगेज लेकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए दोनों छोर पर बने हुए पथवे से रेल लाइन पर पार करना पड़ता है, जिसको पार करते तक यात्रियों का ट्रेन भी छूट जाती है और यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।