वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 31 आईएफएस का ट्रांसफर, तीन एपीसीसीएफ भी बदले गए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 31 आईएफएस का ट्रांसफर, तीन एपीसीसीएफ भी बदले गए

RAIPUR. छत्तीगसगढ़ वन विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक भारतीय वन सेवा के 31 अधिकारियों का आज राज्य शासन ने तबादला किया। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) संजय ओझा को छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान संस्थान, कौशलेंद्र सिंह को संरक्षक अनुश्रवण मूल्यांकन, अनूप विश्वास को कार्यकारी संचालक राज्य वन विकास निगम के पद पर पदस्थ किया गया है। इस बदलाव में मुख्यालय से लेकर मैदानी स्तर पर तैनान अधिकारी प्रभावित हुए हैं। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक गणवीर धम्मशील को इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर के उप संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।



नावेद शुजाउद्दीन को सीसीएफ सरगुजा रेंज की जिम्मेदारी



मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) प्रणीता पाल को उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व, सुरेश पैकरा को बांस मिशन, नावेद शुजाउद्दीन को सीसीएफ सरगुजा रेंज के पद पर पदस्थ किया गया है। वन संरक्षक (सीएफ) के मैचियो हाथी रिजर्व अंबिकापुर से मैचियो को अरण्य भवन बुलाया गया है। कृष्ण राम बढ़ई को हाथी रिजर्व अंबिकापुर भेजा गया है। आरसी दुग्गा को एमडी लघु वनोपज संघ, डीएफओ दिलराज प्रभाकर को सीएफ कार्यालय अरण्य भवन, मणिवासगन एस को डीएफओ गरियाबंद, गुस्र्नाथ एन को डीएफओ कोंडागांव, प्रियंका पांडेय को उप वन संरक्षक अरण्य भवन, उत्तर कुमार गुप्ता डीएफओ मोहला मानपुर, रमेश कुमार जांगड़े डीएफओ कोंडागांव, प्रभाकर खलखो डीएफओ बैकुंठपुर, अरविंद पी डीएफओ कोरबा, संदीप बलगा डीएफओ नारायणपुर पदस्थ किया गया है।



इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी



इसके साथ ही नायर विष्णुराज नरेन्द्रन को उप सचिव वन विभाग, श्रीनिवास तन्नेटी नरेन्द्रन को उप संचालक हाथी रिजर्व सरगुजा, संजय कुमार यादव डीएफओ सूरजपुर, सत्यदेव शर्मा डीएफओ मरवाही, शमा फारुखी डीएफओ मुंगेली, दिव्या गौतम डीएफओ सामाजिक वानिकी जगदलपुर, मयंक अग्रवाल डीएफओ बलौदाबाजार, जाघव सागर रामचंद्र डीएफओ दंतेवाड़ा, थ्रेजस एस डीएफओ सुकमा, दिनेश कुमार पटेल संचालक अचानकमार बायोस्फियर रिजर्व, गणेश यूआर डीएफओ बिलाईगढ़ और पुष्पलता टंडन को डीएफओ खैरागढ़ पदस्थ किया गया है।



सितंबर में भी हुआ था तबादला



छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने सितंबर में भी वन विभाग के मैदानी अमले में बड़ा फेरबदल किया था। राज्य वन सेवा के 19 अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी गई थी। ये अफसर उप वन संरक्षक, उप वन मंडलाधिकारी स्तर के हैं।


31 आईएफएस का ट्रांसफर छत्तीगसगढ़ में छत्तीगसगढ़ वन विभाग में बदलाव छत्तीगसगढ़ न्यूज 31 IFS transferred छत्तीगसगढ़ वन विभाग transfer in forest department Chhattisgarh Forest Department Chhattisgarh News