मनेंद्रगढ़ में क्लास में जाकर मैडम ने परीक्षार्थियों को बताए प्रश्नों के उत्तर, नकल कराने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल 

author-image
एडिट
New Update
मनेंद्रगढ़ में क्लास में जाकर मैडम ने परीक्षार्थियों को बताए प्रश्नों के उत्तर, नकल कराने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल 

Manendragarh.छत्तीसगढ़ में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें अलग-अलग दिनों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होती है।  बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का मामला सामने आया है। मनेंद्रगढ़ में एक मैडम कक्षाओं में जा कर परीक्षार्थियों को प्रश्नों के सही उत्तर बता रही हैं। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में मैडम घूम-घूम कर बच्चों के पास जा रही है और उनको प्रश्नों के सही उत्तर बता रही हैं। जहां पर नकल का यह सिलसिला चल रहा था उसके 500 मीटर के दायरे में ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और पुलिस थाना भी हैं। फिर भी बिना किसी डर के मैडम छात्रों को नकल करा रही हैं।  



क्या है पूरा मामला?



दरअसल ये पूरा मामला मनेंद्रगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में एक शासकीय और दो निजी स्कूलों का परीक्षा केंद्र बनाया गया। इस परीक्षा केंद्र में 144 विद्यार्थीयों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई। वहीं शुक्रवार को समय सारणी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर हुआ है। परीक्षा केंद्र में जैसे ही परीक्षा शुरू हुई परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष और शिक्षिका कक्षाओं में जाकर बच्चों को प्रश्नों के उत्तर हल करवाने में लग गए। वहीं किसी अज्ञात व्यक्ति पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने में सफल रहा। जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ और लोगों तक इस घटना की जानकारी पहुंची।




परीक्षा के समय कहां था उड़नदस्ता?



बताया जा रहा है कि मनेंद्रगढ़ में पूरी परीक्षा नकल चलती रही लेकिन किसी भी तरीके से जांच करने कोई नहीं पहुंचा। परीक्षा के केंद्रों में समय-समय पर जांच करने के लिए उड़नदस्ता बनाया जाता हैं उड़नदस्ता हर एक परीक्षा केंद्र में जाकर वहां का निरीक्षण करता हैं और यह सुनिश्चित करता है कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो रही हो। शहर के कई परीक्षा केंद्रों में नकल की शिकायत मिल रही थी। लेकिन इस घटने के समय उड़नदस्ता के अधिकारी कहां उड़ रहे थे इसकी कोई जानकारी नहीं है।






पूरे मामले में क्या कहते हैं कलेक्टर?



कलेक्टर पी एस ध्रुव का कहना है कि पूरा मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। इसकी जांच करवाई जा रही है। क्यों कि पेपर हो चुका है। वहीं 10 वीं कक्षा का एक पेपर बाकी है। जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दे दिए गए हैं। केंद्राध्याक्ष के साथ कई अधिकारियों को वहां से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नई नियुक्ति की जा रही है। ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है जो परीक्षा केंद्र पर बैठकर ही नजर रखेंगे।

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Manendragarh News मनेंद्रगढ़ न्यूज video viral वीडियो वायरल board exam cheating बोर्ड परीक्षा नकल