गरियाबंद में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई मौत की सजा देने की वजह

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गरियाबंद में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा जारी कर बताई मौत की सजा देने की वजह

GARIYABAND. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ​मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की फिर से हत्या कर दी है। कहा जा रहा है कि कल देर रात नक्सली मृतक ग्रामीण रामदेव को उनके घर से उठाकर ले गए थे। उसके बार खरीपथरा के जंगल में नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, अब मामले में पुलिस जांच कर रही है। 



पर्चे में मुखबिरी के चलते मौत की सजा देने की बात का जिक्र है



इसके साथ ही उदंती डिविजन कमेटी नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी कर मृत की हत्या की वजह भी बताई गई है। मुखबिरी करने के चलते मौत की सजा देने की बात का जिक्र पर्चे में किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। इधर दंतेवाड़ा में गीदम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आज 5 किलो की आईईडी बरामद की है। तुमनार साप्ताहिक बाजार स्थल से जवानों ने इसे बरामद किया है। इसके साथ ही जवानों ने बैटरी और वायर भी बरामद किया है। आईईडी को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है। 



यह खबर भी पढ़ें






इसके पहले भी मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण नक्सली कर चुके हैं



बता दें कि इसके पहले कोंडागांव के पुगारपाल थाना क्षेत्र में माओवादियों ने 6 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को मौत के घाट भी उतार दिया था। फिर उसके शव को गांव में फेंक दिया गया था। शव के पास पर्चे भी फेंके गए थे, वहीं माओवादियों ने अन्य 4 लोगों को रिहा कर दिया, जबकि अन्य एक युवक को बंधक बनाकर रखा था। बताया जा रहा है कि जिसे बंधक बनाकर रखा था वह नक्सलियों को चकमा देकर भाग निकला था। 



2 को बंधक में से एक ग्रामीण मुखबिरी का आरोप लगाकर मार दिया



बीते शनिवार को नक्सली कोंडागांव जिले के तुमड़ीपारा के खासपारा पहुंचे। गांव के रहने वाले बारहमासी नाग, सोनार यादव, गणेश समेत कुल 6 ग्रामीणों का बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया। सभी को बंधक बनाकर अपने साथ जंगल लेकर गए। यहां सभी से पूछताछ की। फिर 6 में से 4 ग्रामीणों को रिहा कर दिया। 2 को बंधक बनाकर रखे थे। वहीं इनमें से एक ग्रामीण बारहमासी नाग पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे मार दिया।


मुखबिरी के शक में हत्या सीजी न्यूज गरियाबंद में हत्या issued a pamphlet and told the reason Naxalites killed a villager murder on suspicion of being an informer Murder in Gariaband नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या CG News पर्चा जारी कर बताया कारण