हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का समापन, मरकाम ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, बोले-पिछले चुनाव में क्लीन बोल्ड होते-होते बचे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का समापन, मरकाम ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, बोले-पिछले चुनाव में क्लीन बोल्ड होते-होते बचे

RAJNANDGAON.  छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के आज समापन हो गया है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे। उन्होंने समापन यात्रा की शुरुआत मां शीतला के मंदिर से पूजा अर्चना कर की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मोहन मरकाम ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत की एकता, अखंडता, भाईचारे, सामाजिक सौहार्द्र को लेकर राहुल गांधी का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 75 प्लस का टारगेट लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले बार राजनांदगांव विधानसभा से मुख्यमंत्री रहते हुए डॉ. रमन सिंह बोल्ड होते-होते बच गए थे। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हम राजनांदगांव विधानसभा और लोकसभा सीट भी जीतेंगे।



जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग 2 माह से कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी जनता तक पहुंचाया जा रहा था। इस यात्रा के आज समापन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी यात्रा में शामिल होने पहुंचे। मोहन मरकाम के आगमन पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया। 



इस यात्रा से एकता-अखंडता और भाईचारे का दिया संदेश



बताया गया कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर इस यात्रा में शामिल होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शहर के वार्डों में पदयात्रा करते हुए लोगों तक इस यात्रा के संदेश को पहुंचाया और भारत की एकता, अखंडता,भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान शहर के जयस्तंभ चौक पर यात्रा के समापन अवसर पर सभा का आयोजन भी किया गया था। इस यात्रा में महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

 


PCC Chief Mohan Markam कांग्रेस का अभियान Congress campaign छत्तीसगढ़ न्यूज राजनांदगांव में जीतेगी कांग्रेस Congress will win in Rajnandgaon पूर्व सीएम रमन सिंह former CM Raman Singh Chhattisgarh News पीसीसी चीफ मोहन मरकाम