Raipur। कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने सतर्कता के उद्देश्य से तैयारी शुरु कर दी है। दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में कोविड के बढ़ने की खबरों को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने चिंता जताते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए थे।कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में मास्क लगाया जाना राज्य सरकार ने फिर से अनिवार्य कर दिया है
पाँच बिंदुओं में जारी सर्कुलर में राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थलों, कार्यालय अस्पताल भीड़ वाले स्थान गलियों में आने जाने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। कार्यालय फ़ैक्ट्री में काम करने वालों के लिए भी मास्क या फेस कव्हर लगाया जाना अनिवार्य होगा।सार्वजनिक जगहों पर थूकना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ दुकानों व्यवसायिक संस्थानों में भी सोशल डिस्टेंसिग/फ़िज़िकल डिस्टेंसिग के निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है।
कोरोना काल में राज्य सरकार ने ये सभी दिशानिर्देश जारी किए थे, इन सबको राज्य में फिर से प्रभावी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में मास्क फिर अनिवार्य, भूपेश सरकार ने जारी किया आदेश
New Update