धमतरी में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का मामला, 2 समुदायों में झड़प; 23 के खिलाफ मामला दर्ज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का मामला, 2 समुदायों में झड़प; 23 के खिलाफ मामला दर्ज

DHAMTARI. छत्तीसगढ़ के धमतरी में कथित तौर पर धार्मिक प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराने को लेकर 2 समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस घटना की जानकारी देते एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले में 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।



देवपुर गांव में हुआ विवाद



अर्जुनी पुलिस थाने के अंतर्गत देवपुर गांव में कुछ लोगों ने स्थानीय ईसाई समुदाय की आयोजित चंगाई सभा पर आपत्ति जताई थी। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया। इसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालत को काबू में किया। दोनों समूह बाद में पुलिस थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।



23 लोगों पर केस दर्ज,किसी की गिरफ्तारी नहीं



पुलिस के मुताबिक देवपुर निवासी पेखन राम निषाद की शिकायत पर ईसाई समुदाय के 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, राजेंद्र कुमार निषाद की शिकायत के आधार पर 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और प्रकरण की जांच चल रही है।



छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चल रहा धर्मांतरण का खेल



छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल लंबे समय से चल रहा है। बस्तर, सरगुजा, दुर्ग संभागों से इस तरह की खबरें अक्सर आती हैं। कुछ महीने पहले दुर्ग जिले में रविवार को चरोदा के वीएमवाय जी केबिन गणेश चौक बस्ती में धर्मांतरण के मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग शिकायत करने जीआरपी थाने पहुंचे। वहां उन्होंने ज्योति शर्मा और 20-25 लोगों के खिलाफ प्रार्थना के दौरान घर में घुसकर मारपीट, दान पेटी से लूटने समेत महिलाओं और बच्चों से मारपीट का आरोप लगाया है। बाद में ज्योति शर्मा पक्ष के लोगों ने भी अपनी शिकायत दी। लगभग 4 घंटे तक थाने में हंगामा चलता रहा। जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ज्योति और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि ज्योति शर्मा पक्ष की शिकायत को जांच में लिया गया था।

 


धमतरी में धर्मांतरण का मामला two communities clashed over conversion Case of conversion Dhamtari Chhatisgarh news छत्तीसगढ़ की खबरें धर्मांतरण पर भिड़े दो समुदाय