छग में सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने होगा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स का मीट-अप, प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छग में सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने होगा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स का मीट-अप, प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट

RAIPUR.छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने और इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के द्वारा यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और संज्ञा पीआर के सहयोग से राज्य के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स के साथ परिचर्चा आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।



शहीद स्मारक भवन में 17 अप्रैल को होगा कार्यक्रम 



कार्यक्रम राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 17 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। शाम 4 बजे 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स के साथ पैनल डिस्कशन होगा। इसमें प्रख्यात ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काजी शिरकत करेंगी। साथ ही शिक्षाविद् पियूष पांडे, एमडी छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड अनिल साहू, एमटीआई के मैनेजर, धनराज बनर्जी (फाइव लोटस इंडो जर्मन के फाउंडर) एवं छत्तीसगढ़ के अनेक सुप्रसिद्ध डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोविंग है, इत्यादि शामिल होंगे। शाम 6 बजे से 8 बजे तक गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।



ये खबर भी पढ़ें... 






टूरिज्म बोर्ड के एमडी ने दी जानकारी 



टूरिज्म बोर्ड के एमडी अनिल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास में सोशल मीडिया की भी बड़ी भूमिका है। इस आयोजन में सभी क्षेत्रों से जुड़े इंफ्लुएंसरर्स भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।



बॉलीवुड के लोगों का आना-जाना बढ़ रहा 



मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया की छत्तीसगढ़ में लगातार बॉलीवुड के लोगों का आना-जाना बढ़ रहा है। इससे छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही राज्य में फिल्म उद्योग के विकास की राह भी सुनिश्चित होगी। पिछले दिनों प्रियंका गांधीजी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग बढ़ने की बात को अपने भाषण में रेखांकित किया था। 


Pratibha Singh Social Media Influencers Meet-up Sustainable Tourism Bollywood Singer प्रतिभा सिंह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स मीट-अप सस्टेनेबल टूरिज्म बॉलीवुड गायिका