RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए लगातार भर्ती अभियान जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से रायपुर जिले के अंतर्गत धरसीवा ब्लॉक में मेगा रोजगार कैंप लगाया जा रहा है।
गैर तकनीकी पदों पर होगी भर्ती
जानकारी अनुसार मेगा रोजगार फेयर के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर्स में 8वीं से स्नातकोत्तर तक शिक्षित बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकते हैं।
रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
मेगा रोजगार मेले के संबंध में उप संचालक रोजगार विभाग ने बताया कि इस मेले में रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड सभी शिक्षत बेरोजगार भाग ले सकते हैं। इसमें अभी नियोजकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है सभी अर्धशासकीय,निजी नियोजक कर्मचारियों की मांग के हिसाब से हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। जिसमें तकनीकी और गैर तकनीकी बेरोजगारों को पदस्थ किया जाएगा।
अन्त्योदय स्वरोजगार योजना से मिलेगा लाभ
जिला अंत्योदय सहकारी समिति व्यापारियों की सहकारी समिति है। जिसके माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के लोगों के लिए अन्त्योदय स्वरोजगार योजना संचालित की जाती है। जिसके अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को छोटे व्यापार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है।
इन व्यवसायों के लिए मिलता है लोन
शिक्षित बेरोजगारों की स्थिति में सुधार के लिए कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके लिए लोन प्रदान किया जाता है। जिनमें कुकिंग, बेकिंग, हेयर कटिंग, पार्लर, पान दुकान, चाट ठेला, चाय कैंटीन और कोचिंग क्लास जैसे कार्य शामिल हैं।
लोन राशि में मिलता है अनुदान
गैर तकनीकी भर्ती से लेकर छोटे व्यवसाय करने वालों के लिए अनुदान का भी प्रावधान है। जिसमें लिए गए लोन का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10 हजार रुपए अनुदान दिया जा सकता है।
यहां करें आवेदन
पात्र आवेदक मेगा रोजगार फेयर में भाग लेने जिला अन्तव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कक्ष क्रमांक 34 रायपुर से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।