Raipur। 4 मई याने वह तारीख़ जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं के दौरे के प्रथम चरण में राज्य के दौरे पर सरगुजा संभाग निकल रहे हैं, ठीक उसी 4 मई को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव भी प्रदेश के दौरे के पहले चरण में बस्तर संभाग के दौरे पर निकल रहे हैं। इस दौरे में मंत्री सिंहदेव निजी हैलीकाप्टर से गंतव्य तक पहुँचेंगे। मंत्री सिंहदेव के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार चार मई को दंतेवाड़ा,पाँच मई को जगदलपुर,6 मई को कांकेर जबकि सात मई को वे धमतरी ज़िले के दौरे पर रहेंगे।राज्यव्यापी दौरे के प्रथम चरण में बस्तर के तीन ज़िले और धमतरी में जो कार्यक्रम समान रुप से सभी जगहों पर है वह है कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात और फिर ज़िला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक।मंत्री सिंहदेव इस दौरे को लेकर कह चुके हैं
“यह लंबे समय से प्रस्तावित दौरा था, कांग्रेस के घोषणापत्र बनाते समय पूरे राज्य का दौरा हुआ था लेकिन उसके बाद राज्य के हर हिस्से तक नहीं पहुँच पाया।कोरोना काल की वजह से यह दौरा दो साल हो नहीं पाया”
जय वीरू और उत्तर दक्षिण
विधानसभा चुनाव के पहले “जय-बीरु” की जोड़ी कही जाने वाले भूपेश और सिंहदेव के बीच सरकार बनने के बाद सब कुछ कितना “फ़ील गूड” है, ये सियासत का ककहरा पढ़ने की क़वायद कर रहा नौसिखिया छात्र भी समझता है।ढाई ढाई साल का फ़ार्मुला जिसके बाद मामला दिल्ली तक गया, वह मसला अब जबकि चुनाव में केवल डेढ़ साल का समय शेष है कितनी प्रासंगिकता रखें या कि ना रखे, लेकिन यह तय है कि, चार मई को जबकि मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश के दौरे पर निकल रहे हैं और उसी चार मई को मंत्री सिंहदेव भी प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे तो राजनैतिक समीक्षक नज़र रखेंगे, और यह दौरा चर्चा में रहेगा।वह भी इस विलक्षण संयोग के साथ कि “उत्तर दक्षिण” का मसला इन दोनों की यात्रा में भी है, मुख्यमंत्री बघेल उत्तर छत्तीसगढ़ की यात्रा से राज्य की 90 विधानसभा दौरे की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मंत्री टी एस सिंहदेव राज्यव्यापी दौरे की जो शुरुआत करने जा रहे हैं वह दक्षिण छत्तीसगढ़ का इलाक़ा है।