RAIPUR. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी नेता शराब पीना बंद करें और शपथ पत्र दें कि वो शराब नहीं पिएंगे। जहां-जहां शराबबंदी हुई है, वहां शराब धड़ल्ले से बिक रही है। इसके साथ ही प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बजरंग दल के कर्नाटक में प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को लेकर बयान देते हुए कहा कि यहां ऐसी स्थिति तो नहीं, लेकिन जहां-जहां ऐसे घटक हैं जो शांति भंग करते हैं वहां-वहां बैन करना चाहिए।
अमरजीत ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में में शराबबंदी को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमला बोलते रहती है। ऐसे में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि बीजेपी नेता जो शराबबंदी की बात करते हैं, पहले वो शराब पीना छोड़ दें और शपथ पत्र दें कि वो न तो शराब पिएंगे और न ही शराब पीने वालों का समर्थन करेंगे। यही नहीं शराबबंदी को लेकर भगत ने कहा कि शराबबंदी सामाजिक चेतना की बात है, लोग पीना छोड़ दें तो शराबबंदी हो जाएगी। वहीं खाद्य मंत्री ने कर्नाटक में बजरंग दल के प्रतिबंध लगाने की बात को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं, लेकिन जहां-जहां इनके घटक हिंसा फैलाते है उन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए..
कर्नाटक के चुनावी घोषणा पत्र पर बोले अमरजीत भगत
कर्नाटक चुनावी घोषणा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक में कांग्रेस की चुनावी घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म हो चुकी है। यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कर्नाटक के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कर्नाटक के कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कहा है कि कांग्रेस जब भी चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी करती है। वो अपने वादों के अनुरूप उसे पूरा भी करती है। बजरंगबली पर प्रतिबंध को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।