बृहस्पति मसलाः बीजेपी हुई हमलावर, अजय का तंज - कार्रवाई बैंक कर्मी पर होनी चाहिए,कांग्रेस विधायक को पीटने का नैतिक अधिकार है

author-image
एडिट
New Update
बृहस्पति मसलाः बीजेपी हुई हमलावर, अजय का तंज - कार्रवाई बैंक कर्मी पर होनी चाहिए,कांग्रेस विधायक को पीटने का नैतिक अधिकार है


Raipur. छत्तीसगढ़ में विधायक बृहस्पति सिंह का बैंक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में बीजेपी अब जमकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है। बीजेपी सोशल मीडिया में वीडियो डालकर कांग्रेस नेता को ट्रोल कर रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मामले को ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पूरे मामले को लेकर तंज कसा है। चंद्राकर का कहना है कि कार्रवाई तो बैंक कर्मी पर होनी चाहिए क्यों कि कांग्रेस विधायक को पीटने का नैतिक अधिकार है।




अजय चंद्राकर का ट्वीट



पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार को घेरते हुए ट्वीट पर लिखा है कि 'मान. मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़ कांग्रेस शोषित)  मान. विधायक वीर बृहस्पति सिंह की भयंकर वीरता... सहकारी बैंक कर्मचारी की पिटाई करते हुए... आपसे आग्रह है कार्यवाही तो बैंक कर्मी के ऊपर होनी चाहिए... कांग्रेस विधायक को कर्मचारियों को पीटने का नैतिक अधिकार है।' 



घटना से शर्मसार हुआ छत्तीसगढ़- केदार कश्यप



पूरे मामले में बीजेपी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस विधायक हताशा में आ चुके हैं। जनता के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे न ही कोई काम करवा पा रहे हैं। जनता के साथ मारपीट करने वाले विधायक को तुरंत पद मुक्त किया जाए। इस घटना ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया है।



क्या है पूरा मामला?



छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस विधायक की दादागिरी का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में विधायक बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आईजी को ज्ञापन सौंपा है। बताया जा रहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह ने रामानुजगंज शाखा के कर्मचारियों के साथ मार-पीट और गाली-गलौज भी की है।




Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज विधायक बृहस्पति सिंह Ramanujganj News रामानुजगंज न्यूज़ MLA Brihaspati Singh MLA Slaps Bank Staff विधायक ने बैंक कर्मचारी को मारा थप्पड़