भिलाई में ED की कार्रवाई के बाद बाहर निकले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, कहा- ईडी के ऊपर दया आती है

author-image
एडिट
New Update
भिलाई में ED की कार्रवाई के बाद बाहर निकले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, कहा- ईडी के ऊपर दया आती है

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं और विधायकों के घर 20 फरवरी (सोमवार) की सुबह से ही मिली की कार्रवाई जारी है. वहीं कुछ नेताओं के यहां ईडी की कार्रवाई खत्म होने की खबर सामने आ रही है।  हालांकि कुछ कांग्रेसियों को ईडी ने रेड के बाद अपने दफ्तर ले गई थी। इन सबके बीच भिलाई स्थित विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर भी ईडी ने रेड मारी थी। रेड की खबर लगते ही विधायक के निवास के बाहर कांग्रेसियों और विधायक के समर्थकों का जमावड़ा लग गया। शाम होते ही विधायक के निवास के बाहर हजारों लोग इकट्ठा होने लगे जिसके बाद ईडी ने जिला पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त बल की मांग भी की थी। 



ईडी के उपर आती है दया- देवेंद्र यादव 



कार्रवाई के खत्म होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। विधायक ने कहा है कि मुझे ईडी के अधिकारियों पर दया आती है। उन्हें देखकर या महसूस होता है। उनके वर्किंग स्टाइल से यह महसूस हो रहा कि कोई उन्हें डंडा लेकर हांके पड़ा है। ईडी के अधिकारी भी आने वाले समय में सुप्रीम कोर्ट के जजों के जैसे देश के इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आकर यह कन्फेस किया था कि यह सरकार हमें आजादी से काम करने नहीं देती हमें घुटन हो रही है ज्यादा दिन दूर नहीं है ईडी के अधिकारी भी ऐसे ही मीडिया के सामने आकर बयान देंगे। के हाव भाव से पता चल रहा था कि जाओ कहीं से भी कुछ लाओ हमें सरकार बनानी है।



दिनभर गरमागर्मी का माहौल



भिलाई स्थित सेक्टर 5 में विधायक देवेंद्र यादव के निवास के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा होने के बाद कांग्रेसियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच जमकर झूमा झपटी भी देखने को मिली। स्थिति को बिगड़ते देख ईडी की टीम देवेंद्र यादव को गेट के बाहर लेकर आई उसके बाद देवेंद्र ने इशारों इशारों में अपने कार्यकर्ताओं को समझाया जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। इतना ही नहीं कार्यकर्ता और समर्थकों ने देवेंद्र यादव के बाहर टेंट और तंबू लगाकर रात भर वही सोने की व्यवस्था भी बना रखी थी।



ट्वीट किया- ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा..



इस पूरी कार्रवाई के बीच भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ना कभी डरा हूं ना कभी डरूंगा हर बार लडूंगा हर बार लड़ लूंगा जय हिंद जय छत्तीसगढ़। बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव के निवास में लगभग 20 घंटे तक ईडी ने छापेमारी कार्रवाई की है। इस पूरी कार्रवाई के बाद ईडी की टीम विधायक देवेंद्र यादव को गाड़ी में बिठा कर दफ्तर ले जाने का प्रयास कर रही थी लेकिन हजारों की भीड़ खड़ी होने के कारण डीडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल कर अपनी सीआरपीएफ टीम के साथ सुरक्षित विधायक निवास से बाहर चली गई। हालांकि विधायक के निवास पर क्या कुछ बरामद हुआ है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं बताई गई है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज MLA Devendra Yadav विधायक देवेंद्र यादव Bhilai News भिलाई न्यूज Devendra Yadav ED raids MLA Devendra Yadav addressed देवेंद्र यादव ईडी के छापे विधायक देवेंद्र यादव ने संबोधित किया