विधायक रेणु जोगी की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में,मेडिकल बुलेटिन जारी, चिकित्सकों ने बताया- सतत निगरानी में हैं रेणु जोगी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
विधायक रेणु जोगी की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में,मेडिकल बुलेटिन जारी, चिकित्सकों ने बताया- सतत निगरानी में हैं रेणु जोगी

नितिन मिश्रा, Raipur. कोटा विधायक रेणु जोगी की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। उनके चिकित्सकों ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। छजका अध्यक्ष अमित जोगी लगातार अपनी मां के साथ मौजूद हैं।



रेणु जोगी बेहद कमजोर,स्थिति भ्रांति भी



रेणु जोगी के चिकित्सकों ने मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि उन्हे डिहाइड्रेशन हुआ है। यह डिहाइड्रेशन अत्यधिक मात्रा में यूरिन होने की वजह से हुआ है। चिकित्सक इसका कारण पता लगा रहे हैं। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि रेणु जोगी स्थिति भ्रांति की भी फिलहाल शिकार हैं। उनके रक्त में इलेक्ट्रोलाईट्स का अंसुतलन भी पाया गया है। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि, उनकी हालत उस वक्त से बेहतर है जिस हालत में उन्हें लाया गया था।



स्व. अजीत जोगी की पत्नी हैं रेणु



कोटा ( रतनपुर ) से विधायक रेणु जोगी कद्दावर नेता रहे स्व.अजीत जोगी की पत्नी और छजका अध्यक्ष अमित जोगी की मां हैं। उन्हें बीते साल ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी तबियत में लगातार उतार चढ़ाव आता रहा है। उनके पुत्र अमित जोगी लगातार उनके साथ मौजूद हैं।


छत्तीसगढ़ समाचार MLA Renu Jogi mother of Chhajka president Amit Jogi wife of Ajit Jogi condition of Renu Jogi critical विधायक रेणु जोगी छजका अध्यक्ष अमित जोगी की मां अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी की हालत गंभीर