बिलासपुर MLA का सरकार को खत, गर्मी बेतहाशा, मासूम बच्चों को स्कूल से दीजिए छूट

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बिलासपुर MLA का सरकार को खत, गर्मी बेतहाशा, मासूम बच्चों को स्कूल से दीजिए छूट

Bilaspur,20 अप्रैल 2022। सूबे में तपती गर्मी ने सभी को हलाकान कर दिया है। बिलासपुर समेत कई शहरों में तापमान चालीस डिग्री या उसे पार कर रहा है, इस तपती गर्मी में जबकि जनजीवन थमा थमा सा है, छोटे बच्चों का स्कूल चालू है। भीषण गर्मी को देखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने छोटे बच्चों को स्कूल जाने की गतिविधियों पर गर्मी तक स्थगित रखने की माँग करते हुए पत्र लिखा है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ के उन शहरों में है जहां गर्मी सबसे ज़्यादा पड़ रही है। बिलासपुर का तापमान बीते दिनों 44 डिग्री दर्ज किया गया था।जिसके बाद अभिभावक परेशान हो गए थे।





   द सूत्र ने विधायक शैलेष पांडेय के पत्र के हवाले से शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह से बात की। जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए कहा





“राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में गर्मी को देखते हुए ही बच्चों का जाना या कि नही जाना एच्छिक रखा है, जहां तक निजी स्कुलों का मसला है तो उस पर सरकार जल्द फ़ैसला लेगी”



प्रेमसाय सिंह मंत्री mla bilaspur Shailesh Pandey छत्तीसगढ़ स्कूल बच्चे बेेतहाशा गर्मी बयालिस डिग्री विचार गर्मी