त्रिपुरा चुनाव में 4 विधानसभा के प्रभारी बने बिलासपुर MLA शैलेष पांडेय, CG से इकलौते विधायक जिन्हें मिली जिम्मेदारी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
त्रिपुरा चुनाव में 4 विधानसभा के प्रभारी बने बिलासपुर MLA शैलेष पांडेय, CG से इकलौते विधायक जिन्हें मिली जिम्मेदारी

Bilaspur. शहर विधायक शैलेष पांडेय को त्रिपुरा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में चार सीटों का प्रभारी बनाया गया है। शैलेष पांडेय छत्तीसगढ़ से इकलौते विधायक हैं जिन्हें यह जवाबदेही मिली है। मृदुभाषी और लोकप्रिय शैलेष पांडेय स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के विश्वासपात्र करीबी माने जाते हैं। विधायक शैलेष पांडेय को इसके पहले भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव में जवाबदेही मिली थी।



राजधानी अगरतला समेत चार सीटों का प्रभार

 विधायक शैलेष पांडेय को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला, रामनगर, टाउन बोर्डोवली और बनामालीपुर का प्रभारी बनाया गया है। यह चारों सीटें सामान्य वर्ग की हैं।


Tripura assembly elections Bilaspur MLA Shailesh Pandey TS Singhdev Chhattisgarh चार सीटों का बनाया गया प्रभारी बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को त्रिपुरा चुनाव में मिली जवाबदेही