BHOPAL. सैर भी.. खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। शनिवार तक चलने वाले इस सत्र में विधानसभा में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। पोषण आहार घोटाले के मामले में कांग्रेस स्थगन लेकर आ रही है। कांग्रेस की मांग है कि सारे काम रोककर सरकार को इस घोटाले पर चर्चा करानी चाहिए। ये घोटाला कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं के मुंह से निवाला छीनने का मामला है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार में भ्रष्टाचार की पूरी व्यवस्था बनी हुई है। इसके अलावा कांग्रेस कारम डैम, रोजगार, कानून व्यवस्था पर नियम-139 के तहत चर्चा की मांग करेगी तो वहीं सरकार ने विपक्ष के हमले से निपटने की तैयारी की है। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। कांग्रेस हंगामा छोड़ सार्थक चर्चा करे क्योंकि सरकार के पास हर सवाल का जवाब है।
RSS की बैठक का समापन
रायपुर में चल रही आरएसएस की बैठक का समापन सोमवार को हो गया। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि कांग्रेसियों के बाप-दादा ने तो हमेशा संघ का तिरस्कार किया, मगर संघ फिर भी बढ़ा, संघ क्यों बढ़ा क्योंकि राष्ट्र के लिए सत्य सिद्धांत पर काम करता रहा। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। संघ की विचारधारा के तहत काम कर रहे देश के 36 संगठनों के 250 से ज्यादा लोग इस बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में तय किया गया कि आने वाले दिनों में देश में कुछ सकारात्मक बदलावों पर काम होना चाहिए। इसमें देश के स्कूल-कॉलेजों में हिंदुत्व के कोर्स की बात भी है। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि यूएस और यूके में हिंदुत्व पर पढ़ाई हो रही है तो यहां भी होनी चाहिए।
भारत जोड़ो यात्रा का सातवां दिन
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज सातवां दिन है। ऐसे में राहुल गांधी ने अब तक 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। फिलहाल यात्रा केरल में है जोकि अगले 17 दिनों तक रहेगी। यात्रा ने दौरान राहुल ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की। राहुल गांधी ने बच्चों से कहा कि भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है। उसी सपने को जोड़ने के लिए भारत को जोड़ रहे हैं।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस सुबह राष्ट्रपति बाइडेन ने 19 सितंबर को होने वाले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के निमंत्रण को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।