रायपुर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें लेट, रेल यात्री एप ने ही लिखा- ज्यादातर समय से लेट; बिलासपुर जोन की हालत खराब

author-image
एडिट
New Update
रायपुर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें लेट, रेल यात्री एप ने ही लिखा- ज्यादातर समय से लेट; बिलासपुर जोन की हालत खराब

RAIPUR. भारतीय समाज में रेलवे के लिए एक धारणा शुरु से ही बनी हुई है कि इसमें ट्रेने लेट-लतीफी से ही चलती है। यानी कि अभी तक यह स्थिति ठीक वैसी ही बनी हुई है जैसे कि 20वीं सदी में थीं। हालांकि कुछ ट्रेनें अब समय पर पहुंचती हैं। लेकिन सिर्फ एक ट्रेन विशेष को लेकर बात की जाए तो यह ट्रेन कभी पिछले लगभग 3 महीनों में अपने समय से रायपुर जक्शन नहीं पहुंची हैं।  हम बात कर रहे हैं अमरकंटक एक्सप्रेस की.. चाहे भोपाल से आने की चर्चा हो या भोपाल पहुंचने की चर्चा हो। लोगों के बीच सबसे पहली पसंद अमरकंटक एक्सप्रेस ही मानी जाती है। लेकिन पिछले कई महीनों से अमरकंटक एक्सप्रेस कभी समय पर रायपुर नहीं पहुंची है।



रेल यात्री एप में लिखा- ज्यादातर समय से लेट



रेल यात्री डिजिटल युग में जी रहे हैं, ज्यादा चीजे डिजिटल रूप में ही हो रही हैं। ऐसे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पहले ट्रेन को मोबाइल के माध्यम से ही चेक कर लेते हैं। अब एक नई बात सामने आई है। जिसमें एक एप्प में अमरकंटक ट्रेन के समय की जानकारी निकालने पर लिखा हुआ आता है कि 'ट्रेन अधिकांशत: लेट'... ऐसे में यह एप्प रेलवे की कमियों को छिपा रहा है या उजागर कर रहा है? कुछ कहा नहीं जा सकता। बात करें एप्प कि तो यह एप्प दुर्ग से छूटने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस की जिसका नंबर 12853 का स्टेटस चेक करने पर दिखाता है। यह एप्प हर स्टेशन जहां एक्सप्रेस रुकनी हैं वहां पर यह भी दिखाता है उक्त स्टेशन तक ट्रेन कितनी देरी से पहुंचेगी।



बिलासपुर मंडल में रेल सबसे ज्यादा लेट!



जानकारी मिल रही है कि रेलवे बोर्ड ने पिछले साल 22 से 28 अगस्त के बीच सभी जोन का पंक्चुअलिटी सर्वे कराया था। इस दौरान पूरे भारतीय रेल की पंक्चुअलिटी 84.43 फीसदी रही

ट्रेनों को समय से चलाने में सबसे पीछे साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे है। साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है। यहां रेलवे की पंक्चुअलिटी 58.67 फीसदी रही है। अगर मान लिया जाए यहां 100 ट्रेने चलती हैं तो 40 से ज्याद ट्रेने देरी से चलती हैं।



लेट-लतीफी से यात्रियों को परेशानी



ट्रेनों के लगातार लेट होने से यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों से बात करने पर पता चला कि ये सिर्फ अमकंटक एक्सप्रेस का हाल नहीं है। बल्कि हर ट्रेन लगभग दो से तीन घंटे लेट चल रही है। कुछ कुछ ट्रेने 8-8 घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं यात्रियों को गर्मी के परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं कई जागरूक यात्री इसके पीछे के कारण जानने के इच्छुक हैं लेकिन उन्हे कोई जवाब नहीं दिया जाता।



वंदे भारत ट्रेन आमजन के लिए नहीं



यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन के बारे में बताया कि भारत सरकार ने अच्छी शुरूआत की है लेकिन इसका फायदा आम जन को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि इस ट्रेन का किराया ही इतना है कि कोई आम व्यक्ति इसका भुगतान ही नहीं कर सकता। इस ट्रेन का फायदा तभी मिल पाएगा जब इसके किराए में रियायत मिलेगी। रेलवे को आम जन के लिए भी अच्छी सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।



ये खबर भी पढ़िए..



जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुलेआम ली मुस्लिम और ईसाई समाज के बहिष्कार की शपथ, जानिए क्या है वजह?



क्या कहते हैं अधिकारी ?



रेलवे के अधिकारियों से जब पूरे विषय को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि नई रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अभी दो लाइन है अप-डाउन.. दो और बिछाई जा रही है। चार हो जाएगी जिनका ढाई सौ किलोमीटर का काम हो चुका है। और बहुत बाक़ी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे गुड्स पर ध्यान दे रही है सीमेंट, कोयला इनको प्रियोरिटी में रख दिया गया है। जिससे ये पहले जा रहा है। लगातार ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों की संख्या में गिरावट आ रही है। हालांकि रेलवे ये नहीं स्वीकार रही है कि ट्रेनें कैंसिल क्यों हो रही है? उनका मूलतः रीजन है यात्री नहीं मिल रहे हैं। फ़ोकस गुड्स पर कर दिया है। कोयले और सीमेंट पर ज़्यादा फ़ोकस कर रहें हैं। रेलवे का पूरा फ़ोकस गुड्स परिवहन को लेकर है।


Bilaspur SECR Train Late रायपुर न्यूज Raipur News अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन लेट ट्रेन रनिंग स्थिति बिलासपुर SECR ट्रेन लेट छत्तीसगढ़ न्यूज Amarkantak Express Train Late Train Running Status Chhattisgarh News
Advertisment