भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों (by election) से पहले बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी (BJP) ने पूरे प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा निकालने का फैसला किया है। ये यात्रा 16 से 21 अगस्त तक चलेगी। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज (shivraj) समेत तीन केंद्रीय मंत्री यात्रा का संचालन करेंगे। इस यात्रा में ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) और केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल, एससी वर्ग से केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक (virendra khatik) के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान नेता धार्मिक स्थानों पर जाकर धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा शहीदों के घर पर भी जाकर भाजपा नेता मुलाकात करेंगे।
ओबीसी आरक्षण के बवाल को साधने की कोशिश
प्रदेश में ओबीसी (obc reservation) आरक्षण से उठे बवाल को साधने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। इसलिए इस यात्रा के प्रमुख चार चेहरों में तीन चेहरे ओबीसी वर्ग के नेताओं के हैं। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल शामिल हैं।
खरगोन में सिंधिया-शिवराज की जोड़ी
खास बात यह है कि खंडवा (khandwa) लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खरगोन (khargone) की आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा मालवा के अन्य जिलों में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र खटीक इस यात्रा का संचालन करेंगे। वहीं ग्वालियर (gwalior) चंबल क्षेत्र में केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल के नेतृत्व में यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही सभी जिलों में भाजपा नेता ये यात्रा निकालेंगे।