Bhilai. सड़क बनाने के दौरान पाइन लीकेज मामला ऐसा उलझा कि थाने जा पहुँचा,और थाने में पुलिस की कार्यवाही को एक पक्षीय बताते हुए सांसद विजय बघेल और विधायक विद्यारतन भसीन समेत पूरे भाजपाइयों के घेराव करने तक पहुxच गया।सीएसपी छावनी थाने के कार्यालय में पुलिस कार्यवाही को एक पक्षीय बताते हुए बीजेपी सांसद विजय बघेल समेत भाजपाइयों ने जमकर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया।
निर्माणाधीन सड़क बनी विवाद की वजह
मामला भिलाई के वार्ड नंबर 30 यानी प्रगति नगर कैंप वन से जुड़ा है। पार्षद सत्या जायसवाल के दो पुत्रों शिव और प्रवीण के विरुध्द वार्ड निवासी प्रवीण त्रिपाठी ने मारपीट की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने धारा 294,323,452 और 506 के तहत मामला दर्ज कर दिया। जबकि इस मामले में पार्षद की ओर से भी आवेदन दिया गया था, उस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। विवाद की वजह निर्माणाधीन सड़क है, जिससे पाइप लाइन में लीकेज आ गया। इस पर पार्षद और उनके पुत्रों से चर्चा विवाद में और फिर सड़क पर मारपीट में बदल गई।
सीएसपी कार्यालय पहुँचे सांसद विजय बघेल विधायक विद्यारतन भसीन समेत भाजपाइयों का आरोप यह था कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की, हाथापाई दोनों पक्षों ने की और वह सड़क में हुई,लेकिन चुंकि भाजपा से जुड़े लोगों का विषय है तो पुलिस ने तुरंत एफ़आइआर की। भाजपा के सांसद विधायक के साथ भाजपा के पार्षद और पूर्व पार्षद भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। पुलिस की ओर से यह आश्वासन कि घटना की निष्पक्ष जाँच के बाद ही आगे कार्यवाही होगी,सासंद विजय बघेल भाजपाईयों के साथ चले गए लेकिन जाते जाते उन्होंने कहा कि एक पक्षीय कार्यवाही हुई तो फिर सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी।