मुंगेली में बीजेपी को बड़ा झटका, 3 पार्षदों ने थामा कांग्रेस का दामन, मोहन मरकाम ने दिलाई सदस्यता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मुंगेली में बीजेपी को बड़ा झटका, 3 पार्षदों ने थामा कांग्रेस का दामन, मोहन मरकाम ने दिलाई सदस्यता

MUNGELI. छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अपनी सियासी दांव पेंच में लग गए हैं। इसी बीच खबर है कि नगर पालिका मुंगेली के 3 पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तीनों पार्षदों ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलकर कांग्रेस ज्वाइन कर ​लिया है। इनमें से दो भाजपा के और निर्दलीय पार्षद बताए जा रहे हैं। 



2023 के चुनाव में इन सीटों को हम जीतकर लाएंगे



पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर इन पार्षदों ने कांग्रेस में प्रवेश का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ और लोग कांग्रेस ज्वाइन करेंगे, जिसके बाद मुंगेली में कांग्रेस मजबूती के साथ काम करेगी, लोगों के जुड़ने के बाद इस बार जिले की 3 सीटों को 2023 के चुनाव में हम जीतकर आएंगे।



यह खबर भी पढ़ें






क्रॉस वोटिंग करने वाले 1 को निष्कासित क्यों नहीं किया



बता दें कि भाजपा पार्षद संतोषी मोना नागरे, सोनी जांगड़े और मोतीम बाई सोनकर कांग्रेस में शामिल हुई हैं। इस पर संतोषी मोना नागरे ने कहा, मुंगेली के नगर पंचायत चुनाव में 6 क्रॉस वोट हुआ, पार्टी ने बोला कि क्रोस वोट करने वालों को निष्कासित किया जाए। पांच पार्षदों को निष्कासित किया गया, जबकि क्रॉस वोट तो 6 हुए थे, 1 को क्यों नहीं किया गया, इसे लेकर हम लोगों में आक्रोश है, हम लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। 



सरकार के काम से प्रभावित होकर कांग्रेस में हुए शामिल 



कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा पार्षदों ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के इतने छोटे पद के कार्यकर्ता थे, छोटे कार्यकर्ता होने के बाद भी हम नहीं डगमगाए, सरकार ना होने के बावजूद हम नगर पालिका क्षेत्र में काम कैसे करेंगे ये नहीं सोचा, लेकिन उन्होंने विश्वासघात किया। भूपेश बघेल की सरकार ने मुंगेली जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला है, जिससे गरीब बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहे हैं। सरकार के सब कार्य को देखते हुए उससे प्रभावित होकर हमने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है।




CG News सीजी न्यूज Before the elections in Chhattisgarh a blow to the BJP in Mungeli 3 councilors went to the Congress छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले मुंगेली में बीजेपी को झटका 3 पार्षद कांग्रेस में गए