बिलासपुर में युवक की गला रेत कर हत्या,संप्रेक्षण गृह से फरार था

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बिलासपुर में युवक की गला रेत कर हत्या,संप्रेक्षण गृह से फरार था

Bilaspur। बाल संप्रेषण गृह से फरार किशाेर का शव सरकंडा थाना इलाके के अमरैया चाैक के पास नदी किनारे मिला है। किशाेर के खिलाफ चोरी के मामले पंजीबद्व थे। किशाेर मूलतः बिलासपुर के राजीव नगर  का ही निवासी है। बाल संप्रेक्षण गृह से फरार होने के बाद राहुल साहू नामक यह किशाेर कब वापस बिलासपुर आया इसे लेकर जानकारी किसी को नही है।मृतक  राहुल साहू के गले में गंभीर चाेट है, माना जा रहा है कि, इस चाेट की वजह से ही उसकी मौत हुई।पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी गई है। बाल संप्रेक्षण गृह से कल सात अपचारी बालक भाग निकले थे, जिनमें एक राहुल साहू भी था। कल फरार हुए अपचारी बालकों में एक वापस बाल संंप्रेक्षण गृह आ चुका है, पुलिस टीम अब उससे भी पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी।


Bilaspur Durg गला रेता छत्तीसगढ़ संप्रेक्षण गृह हत्या फरार पुलिस चोरी का आरोपी बिलासपुर Chhattisgarh
Advertisment