नागपुर से बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नागपुर से बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Nagpur. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को नागपुर में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया है। गाड़ी संख्या 20825ध्20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी, इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं। 





छत्तीसगढ़ के स्टॉपेज स्टेशनों में बीजेपी के बड़े नेता स्वागत करेंगे





मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्टॉपेज स्टेशनों में बीजेपी के बड़े नेता स्वागत करेंगे। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा सांसद संतोष पांडे और अरुण साव राजनांदगांव में स्वागत करेंगे। वहीं, सरोज पांडे और विजय बघेल दुर्ग में स्वागत करेंगे। इनके अलावा सांसद सुनील सानी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर में स्वागत करेंगे। विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा रेलवे स्टेशन में स्वागत करेंगे। बिल्हा रेलवे स्टेशन में धरमलाल कौशिक स्वागत करेंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अमर अग्रवाल स्वागत करेंगे।







— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022





ये खबर भी पढ़िए...











ट्रेन में 16 कोच  





महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है। सभी स्टेशनों में स्वागत की तैयारी की गई है।  इसी के अनुसार नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से सुबह 9.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार शामिल हैं, ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत ट्रेन है।





शनिवार को छोड़कर रोज 6.45 बजे छूटेगी वंदे भारत







नागपुर-बिलासपुर स्टेशनों के बीच की दूरी 412 किमी पांच घंटे 30 मिनट में तय की जा सकेगी। अन्य ट्रेनों से इस सफर में साढ़े छह से सात घंटे लगते हैं। यह ट्रेन बिलासपुर से 6.45 बजे छूटकर 8.01 बजे रायपुर, 8रू48 बजे दुर्ग, 9.07 बजे राजनांदगांव, 10.28 बजे गोंदिया और 12.15 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नागपुर से 14.05 बजे छूटकर 15.36 बजे गोंदिया, 16.44 बजे राजनांदगांव, 17.15 बजे दुर्ग, 17.50 बजे रायपुर और 19.35 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पहले इस दूरी को तय करने में साढ़े छह से सात घंटे तक लग जाते थे। अब यात्री सुबह जाकर देर रात या दूसरे दिन सुबह बिलासपुर पहुंच सकते हैं।



Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस Nagpur-Bilaspur Vande Bharat Express Nagpur-Bilaspur Express नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस Prime Minister Narendra Modi inaugurated प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ