JANJGIR CHAMPA. जांजगीर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहा है। 15 मई से हड़ताल की शुरुआत हुई है और आज 10वें दिन भी हड़ताल जारी रही। हड़ताल का समर्थन करने नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल भी पहुंचे। यहां नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले कर्मचारियों से झूठा वादा किया और सरकार में आने के बाद ना वादा पूरा किया, ना कर्मचारियों से बात करना मुनासिब समझ रही है।
'सरकार को मांगें मानने के लिए बाध्य करेंगे'
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हर कर्मचारी संगठन हड़ताल करने मजबूर हैं। आज पटवारी संघ भी हड़ताल पर है, जिसका समर्थन करने वे पहुंचे हैं। नारायण चंदेल ने सरकार से कहा कि कोई जिम्मेदार व्यक्ति आकर संघ के लोगों से बात करे, लेकिन इतने दिन हो गए, कोई अधिकारी बात करने नहीं पहुंचे हैं, जो दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जून में होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में पटवारी संघ की मांगों को जोर-शोर से उठाया जाएगा और सरकार को मांग पूर्ण करने बाध्य किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
पटवारी संघ ने दी विधानसभा के घेराव की चेतावनी
दूसरी ओर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष का कहना है कि 8 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800, राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन और नेट भत्ता, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के का मानदेय में बढ़ोतरी, पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने, बिना विभागीय जांच के बिना प्राथमिकी FIR ना हो, इन सभी मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। इस मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो पटवारी संघ उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा और आने वाले दिनों में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।