नारायणपुर में नक्‍सलियों ने बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को दी जान से मारने की धमकी, एसपी बोले-मामले की कर रहे हैं जांच 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नारायणपुर में नक्‍सलियों ने बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को दी जान से मारने की धमकी, एसपी बोले-मामले की कर रहे हैं जांच 

NARAYANPUR. बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों के निशाने पर जनप्रतिनिधि हैं। पिछले एक महीने में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद फिर नक्सलियों ने धमकी दी है। जानकारी के अनुसार नक्‍सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी है। 



धमकी के बाद बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है



नक्‍सलियों ने आज ओरछा के बटुमपारा में बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को धमकाया है। इतना ही नहीं नक्‍सलियों ने भाजपा नेता सागर साहू की हत्‍या की जिम्‍मेदारी भी ली है। इसके बाद कई बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस पूरे मामले में नारायणपुर के एसपी पुष्‍कर शर्मा ने कहा ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। साथ ही स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा भी दी जा रही है।



निशाने पर ग्रामीणों क्षेत्रों में सक्रिय बीजेपी के स्थानीय नेता हैं



गौरतलब है कि चुनावी वर्ष में बस्तर में नक्सली फिर हत्याएं कर रहे हैं। उनके निशाने पर सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों में सक्रिय भाजपा के स्थानीय नेता हैं। बीते छह दिनों में नक्सलियों ने तीन बीजेपी नेताओं की हत्या है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर प्रवास के एक दिन पूर्व शुक्रवार की रात नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में जिला भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू को उनके घर में घुसकर गोली मार दी थी। शनिवार को नड्डा उन्हें श्रद्धांजलि देने नारायणपुर गए थे।



यह खबर भी पढ़ें






सुरक्षा को लेकर बस्तर में हो सकती है सर्वदलीय बैठक

 

बस्तर संभाग में पिछले 10 दिन में नक्सलियों ने भाजपा से जुड़े 3 नेताओं की हत्या की और अब यह मामला रायपुर से दिल्ली तक गर्मा गया है। रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने नेताओं की सुरक्षा को महत्वपूर्ण करार दिया और डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देश दिए कि बस्तर में सर्वदलीय बैठक बुलाकर नेताओं को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करें। साथ ही फोर्स सभी राजनेताओं से सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए।



इस महीने की ये तीन बड़ी नक्सली हत्याएं



इसी तरह, भाजपा से दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के बुलेटप्रूफ वाहन को नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को श्यामागिरी गांव के पास उड़ाकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इस हमले में विधायक भीमा समेत 5 लोग शहीद हुए थे। इसके अलावा नक्सलियों ने स्व. बलीराम कश्यप के बेटे तथा तत्कालीन जनपद पंचायत अध्यक्ष तानसेन कश्यप की भी हत्या की थी। पिछले 10 दिन में भाजपा से जुड़े 3 स्थानीय नेताओं को मार डाला है।


CG News सीजी न्यूज Naxalites threaten leaders in Narayanpur matter under investigation नारायणपुर में नेताओं को धमकी नक्‍सलियों ने दी धमकी मामला जांच में