नारायणपुर में आमदाई खदान के खिलाफ नक्सलियों की बैनर-पोस्टर से धमकी, लिखा-दोबारा ऐसा करने पर मौत मिलेगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नारायणपुर में आमदाई खदान के खिलाफ नक्सलियों की बैनर-पोस्टर से धमकी, लिखा-दोबारा ऐसा करने पर मौत मिलेगी

NARAYANPUR. नक्सल प्रभावित बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने नया फरमान जारी किया है। नारायणपुर में नक्सलियों ने आमदाई खदान के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाकर निको की दलाली और माइंस में गाड़ी न लगाने की धमकी दी है। इसकी सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने अपनी सर्चिंग बढ़ा दी है। 



लौह अयस्क परिवहन कर रहे ड्राइवर और वाहन मालिकों में दहशत



जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर मुंडपाल के पास रविवार देर रात को नक्सलियों ने एक बार फिर से बैनर पोस्टर लगाकर निको की दलाली न करने व मांइस में गाड़ी ना चलाने की धमकी दी है। इससे आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन कर रहे ड्राइवर और वाहन मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।



बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी



दरअसल, नक्सलियों ने 10 फरवरी को रात्रि में छोटेडोंगर नयापारा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के 5 दिन बाद ओरछा बटूमपारा के पास बैनर लगाकर इसकी जिम्मेदारी ली थी। नक्सलियों द्वारा सागर साहू की हत्या करने के बाद लगातार नारायणपुर-बारसूर-ओरछा मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर निको कंपनी की दलाली व शासन प्रशासन का एजेंट बनकर काम करने वाले को सागर साहू जैसी मौत की सजा देने की धमकी दी जा रही है।



दहशत ऐसी कि शाम 7 बजे से ही लोग घरों में हो जाते हैं कैद



जिले में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में नक्सलियों की दहशत बढ़ गई है। छोटेडोंगर व आसपास इलाकों में पुलिस की सर्चिंग लगातार जारी है। इसके बाबजूद लोग रात 7 बजे के बाद अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं । इस तरह नक्सलियों के द्वारा लगातार बैनर पोस्टर लगाकर आमदई खदान का खुलकर विरोध कर रहे है। एक तरफ पुलिस अनेक गांवो को नक्सल मुक्त करने का दावा कर रही है। वही, दूसरी तरफ नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।


CG News सीजी न्यूज नक्सली Naxalites Narayanpur income mine threats from banner-posters death on repetition नारायणपुर आमदाई खदान बैनर-पोस्टर से धमकी दोबारा करने पर मौत