नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया, फोर्स ने पाईप बम बरामद किया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को  जलाया, फोर्स ने पाईप बम बरामद किया

Narayanpur। माओवादियों ने ज़िले के गाँव करमरी से रेंगाबेड़ा के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही सड़क के निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जला दिया है। घटना दोपहर तीन बजे के क़रीब की बताई गई है। जिस जगह यह घटना हुई वहाँ से निकटतम थाना कुकड़ाझोर है जो क़रीब 9 किलोमीटर दूर है। माओवादियों ने पानी टैंकर रोड रोलर मशीन और एक मोटरसाइकिल को जलाकर नष्ट किया है।



   वहीं सुबह अबूझमाड़ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले ओरछा के बाजार स्थल से 15 किलोग्राम वज़नी रिमोट आईईडी पाईप बम पुलिस ने बरामद किया है। यह माना जा रहा है कि नक्सली इस पाईप बम के ज़रिए फ़ोर्स को बड़ा नुक़सान पहुँचा सकते थे।इस बम को नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की बीडीएस टीम ने रिकवर कर नष्ट कर दिया।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh नक्सली Bastar बस्तर Naxal नारायणपुर burnt vehicles naratyanpur pipe bumb वाहन जलाए