अरनपुर हमले के 2 दिन बार फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दंतेवाड़ा में थाने से 3 किलोमीटर दूर मोबाइल टावर में लगाई आग; बैनर टांगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अरनपुर हमले के 2 दिन बार फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, दंतेवाड़ा में थाने से 3 किलोमीटर दूर मोबाइल टावर में लगाई आग; बैनर टांगे

DANTEWADA. दंतेवाड़ा के अरनपुर हमले के 2 दिन बाद एक बार नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल, नक्सलियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में हर्रा कोडेर गांव में मोबाइल टावर में आग लगा दी। इस आगजनी से इलाके में डर फैला दी है। इस वारदात को नक्सलियों ने मलेवाही थाना से 3 किलोमीटर दूर अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बारसूर पल्ली मार्ग पर हर्रा कोड़ेर गांव में लगे जिओ टावर में आगजनी की घटना को गुरुवार देर रात अंजाम दिया है। इसके बाद पूरे इलाके में सर्चिंग की जा रही है।



नक्सलियों ने लगाए बैनर



नक्सलियों ने मौके पर बैनर भी लगाए हैं। बैनर पर कॉर्पोरेट, सैनिक कारण, पुलिस, सड़क, पुलिया, कैम्प का विरोध, जन संघर्ष को तेज करें, पल्ली बारसूर सड़क पर सवारी गाड़ी चलाना बंद करें, आमदई खादन, बोदघाट रद्द करो, जल जंगल जमीन बचाने आगे आने की बात लिखी हुई है। इसके साथ ही आमदेई एरिया कमेटी द्वारा घटना को अंजाम देने बताया है। इसके अलावा मुखबिर का काम करने वाले जनता के सामने आ कर अपनी गलती मानने की बात कही गई है। वहीं गलती न मानने पर सागर साहू और रामधर जैसे मौत दिए जाने की बात भी लिखी गई है।



टावर को आंशिक नुकसान



बारसूर थाना प्रभारी राजेन्द्र पामभोई ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है। टावर को आंशिक नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बुधवार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर आईईडी से हमला किया था, जिसमें 10 जवान बलिदान हो गए थे, साथ ही के गाड़ी के ड्राइवर की भी इस हमले में मौत हो गई थी। इस हमले के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने की बात कही थी।



ये खबर भी पढ़िए..



ईडी जांच का सामना कर रहे अनिल टूटेजा को राहत! केस खारिज करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नो कोर्सिव स्टेप



नारायणपुर में एक दिन पहले बैनर टांगकर दी थी चेतावनी



नारायणपुर जिले में एक दिन पहले की नक्सलियों ने अबूझमाड़ जाने वाली सड़क खोद दी थी। इसके अलावा भी कई सड़कों को नुकसान पहुंचाया था। इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी टांगे थे। वहीं, नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से ओरछा मार्ग बाधित कर दिया था। ओरछा मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने अलग-अलग जगह रोड को खोद दिया था। सड़कें खोदकर पत्थर और पेड़ डालकर मार्ग बाधित कर दिया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग के लिए जवानों को भेजा गया था।


नक्सलियों ने बैनर टांगे मोबाइल टावर में आग लगाई दंतेवाड़ा में नक्सली वारदात Naxalites hanged banners mobile tower set on fire Naxalite incident in Dantewada CG News
Advertisment