छत्तीसगढ़ के आर्म्स फोर्स के कैंप पर नक्सलियों की फायरिंग, 4 जवान घायल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के आर्म्स फोर्स के कैंप पर नक्सलियों की फायरिंग,  4 जवान घायल



Bijapur. जिले के  कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैंप पर 17 अप्रैल की देर रात नक्सलियों ने फायरिंग की है। फ़ायरिंग से चार जवान घायल हुए हैं, इनमें से दो जवानों को रायपुर अस्पताल ले ज़ाया गया है, जबकि दो अन्य जवानों का उपचार बीजापुर ज़िला चिकित्सालय में हो रहा है।रायपुर ले जाए गए जवानाें के नाम जितेंद्र मंडावी तथा टुकेशवर ध्रुव हैं,दोनों ही प्रधान आरक्षक पद पर पदस्थ हैं।





   खबरें हैं कि माओवादियों ने कैंप पर बीजीएल भी दागे। लेकिन सुरक्षा बलों की ज़बर्दस्त जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को भागना पड़ गया।जिस कैंप पर माओवादियों ने फ़ायरिंग की वह छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का कैंप है। बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रात क़रीब दस बजे माओवादियों ने कैंप पर फ़ायरिंग की,नक्सलियों की ओर से बीजीएल दागे गए। चारों जवान जो घायल हुए वह बीजीएल फटने की वजह से हुए। घायल सभी जवानों का उपचार जारी है।





   







attack Bastar Naxal injured Beejapur security camp soldiers kutru sp beejapur kamal lochan kashyap bgl