कांकेर में 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, जवानों पर हुए हमले में शामिल था गणेश कड़ियाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, जवानों पर हुए हमले में शामिल था गणेश कड़ियाम

KANKER. कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबिर इलाके में कल हुए नक्सली हमले में 2 जवानों के घायल होने के दूसरे ही दिन पुलिस ने नक्सलियों के पानीडोबिर एलओएस के अध्यक्ष गणेश कड़ियाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गणेश कड़ियाम पर कई नक्सल अपराध दर्ज हैं। इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।



2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय था गणेश



गणेश कड़ियाम 2015 में कोयलीबेड़ा क्षेत्र में ही जवानों पर हुए नक्सल हमले में भी शामिल था जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे। बताया जा रहा है कि कल जो नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था उसमें गणेश की भूमिका नहीं थी, लेकिन इसके पहले उसके ऊपर जवानों पर हमले, हत्या, लूट, जैसे कई नक्सल अपराध दर्ज हैं। गणेश 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है।



नक्सल हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज



आपको बता दें कि कल हुए नक्सल हमले के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन और तेज कर रखा है। आज सुबह डीआरजी की टीम नक्सल गस्त पर मरकानार, केसोकोडी की तरफ रवाना हुई थी। इस दौरान केसोकोडी के जंगल में गणेश कड़ियाम पुलिस बल को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर जवानों ने धर दबोचा और हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गणेश ने खुद को नक्सलियों के पानीडोबिर एलओएस का अध्यक्ष होना बताया। पुलिस रिकॉर्ड में भी गणेश के ऊपर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।



गणेश कड़ियाम की गिरफ्तारी अहम



कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीडोबिर इलाके में कल हुए नक्सली हमले में 2 जवानों के घायल होने के दूसरे ही दिन पुलिस ने नक्सलियों के पानीडोबिर एलओएस के अध्यक्ष गणेश कड़ियाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसे पुलिस काफी अहम मान रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में सीएम भूपेश बघेल बोले- शिवराज सिंह पर कर देना चाहिए एफआईआर, राहुल गांधी को ‘राहु’ बताने का मामला



नारायणपुर में नक्सलियों ने की थी पूर्व उप-सरपंच की हत्या



नारायणपुर में नक्सलियों ने पूर्व उप-सरपंच की हत्या कर दी है। रामजी दोदी ग्राम राजपुर पूर्व उप-सरपंच थे। पहले भी 2 बार नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी की थी। बीती रात गृह ग्राम झारा में गला काटकर की हत्या कर दी है और उन पर पुलिस मुखबिरी का नक्सलियों ने आरोप लगाया है। यहं पूरा मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।


1 lakh prize Naxalite Naxalite arrested in Kanker CG News जवानों पर हुए हमले में शामिल था गणेश 1 लाख का इनामी नक्सली गणेश कड़ियाम की गिरफ्तारी कांकेर में नक्सली गिरफ्तार Ganesh was involved in attack on soldiers Ganesh Kadiam arrested