कांकेर में बंद के दौरान नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कहीं पेड़ काटकर बंद किया रास्ता तो कहीं वाहन और मोबाइल टॉवर में लगाई आग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में बंद के दौरान नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कहीं पेड़ काटकर बंद किया रास्ता तो कहीं वाहन और मोबाइल टॉवर में लगाई आग

KANKER. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी अलग-अलग जिलों में नक्सली लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। कांकेर जिले में भी नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। कही में पेड़ काट कर मार्ग अवरूद्ध कर रहे हैं तो कही वाहनों को आग के हवाले कर रहे हैं। कांकेर में नक्सलियों ने कल से लेकर आज तक कई मोबाइल टावरों को आग के हवाले क​र दिया है। बता दें कि नक्सलियों ने मंगलवार को इलाके में बंद का आह्वान भी किया था। नक्सली के इस अपील का अंदरूनी इलाकों में व्यापक असर भी देखने को मिला। नक्सलियों के इस आह्वान के बाद इलाके में चलने वाली यात्री बसों के पहिए थमे रहे। वहीं कई जगहों पर दुकानों में ताले लटके मिले। ज्यादातर इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। कई जगह सड़कों को आवागमन बाधित करने के उद्देश्य से पेड़ काटकर सड़कों मे गिर दिए गए थे। 



पुलिस दल रवाना 



कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मुताबिक बीते रविवार रात और सोमवार तड़के नक्सलियों ने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों, मशीनों और मोबाइल टावर में आगजनी की थी। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में किसी भी व्यक्ति को चोट पहुंचने की जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है।

यहां नक्सलियों के दल ने मरकानार गांव के करीब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी और एक ग्रेडर मशीन, ट्रक और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। जबकि कोयलीबेड़ा में एक खाली बस को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नक्सलियों ने जीरम तराई, सिरसंगी, बदरंगी और परालकोट विलेज-45 गांवों में मोबाइल टावर में आग लगा दी। इस घटना में टावर के नीचे रखी बड़ी बैटरियां पूरी तरह से जल गईं।



नक्सली दर्शन पद्दा की मौत को लेकर बंद का आवाह्नन



नक्सलियों ने सड़कों पर पेड़ गिराकर कोयलीबेड़ा-मर्दा मार्ग और अंतागढ़-नारायणपुर राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए हैं। इसमें उन्होंने नक्सली दर्शन पद्दा (32) और जागेश सलाम (23) की मौत के विरोध में 22 नवंबर को बंद का आह्वान किया है। गौरतलब है​ कि नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने 31 अक्टूबर को परतापुर एरिया कमेटी के सचिव दर्शन पद्दा और रेकी टीम कमांडर जागेश सलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था। पद्दा पर आठ लाख और दर्शन पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार पद्दा पिछले कई वर्षों से उत्तर बस्तर क्षेत्र में सक्रिय था और 39 नक्सली घटनाओं में वांछित था।


नक्सलियों ने बुलाया बंद कांकेर में नक्सलियों का कहर कांकेर में नक्सली घटना Naxalites set fire कांकेर में नक्सली वारदात Naxalite terror in Kanker Naxalite incident in Kanker
Advertisment