नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात, वन विभाग के प्लांटेशन में तोड़फोड़, कर्मचारी को जान से मारने की धमकी; इलाके में बढ़ाई सर्चिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात, वन विभाग के प्लांटेशन में तोड़फोड़, कर्मचारी को जान से मारने की धमकी; इलाके में बढ़ाई सर्चिंग

NARAYANPUR. बस्तर के नक्सल इलाके में लगातार नक्सलियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। अब नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में फिर उत्पात मचाया है। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के बेनूर परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के प्लांटेशन में वन कर्मी को धमकी के साथ तोड़फोड़ की और फेंसिंग बाउंड्री तार को नुकसान पहुंचाया। बेनूर वन परिक्षेत्र के ग्राम नेतानार के पानीगांव में तोड़फोड़ की। इस दौरान नक्सलियों ने वहां पर्चा चस्पा किया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने वन अमले को काम बंद करने की चेतावनी भी दी। साथ ही वन अमले के नाकेदार को जान से मारने की धमकी भी दी। 



तोड़फोड़ के बाद नारायणपुर में अलर्ट



इस मामले में नारायणपुर के एसपी ने कहा कि नक्सल पर्चे और घटना की सत्यता की जांच की जा रही है। वहीं वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र साहू ने बताया कि क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा फेंसिंग तार और पोल को क्षतिग्रस्त किया गया। मामले की जांच के बाद पता चल पाएगा। वहीं, इस घटना की बाद फोर्स का अलर्ट कर दिया गया है और पूरे इलाके में सर्चिंग भी तेज कर दी गई है। 



ये भी पढ़ें...








बीजापुर में ब्लास्ट से एक अप्रैल को उड़ा दी थी सड़क



गौरतलब है कि इस माह के पहले दिन से ही नक्सली बस्तर में आतंक मचा रहे हैं। एक अप्रैल को बीजापुर जिले में सड़क को निशाना बनाया था। नक्सलियों ने लगभग 40 से 50 किलो बारूद लगाकर विस्फोट किया। जिससे एक पुलिया उड़ गई थी। इस ब्लास्ट के कारण सीसी रोड भी उखड़ गई है। इस घटना के बाद  फोर्स पहुंच गई है और इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी थी। नक्सलियों ने बीजापुर-गंगालूर मार्ग बारूद लगाकर विस्फोट किया था। इसके बाद रास्ता ही बंद हो गया था, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। बताया गया कि इस ब्लास्ट के बाद पुलिया के साथ सीसी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसकी मरम्मत जल्द शुरू की जाएगी।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Naxalite terror in Chhattisgarh Naxalite activity Narayanpur Naxalite sabotage Naxalite threat छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की दहशत नक्सली गतिविधि नारायणपुर नक्सली तोड़फोड़ नक्सली धमकी