सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्‍सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 4-5 नक्सली घायल, नारायणपुर में भी मचाया उत्पात

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्‍सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 4-5 नक्सली घायल, नारायणपुर में भी मचाया उत्पात

JAGDALPUR. बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। पिछले 3 महीने से हर रोज नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच, नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाने बनाने की कोशिश की है। नक्‍सल क्षेत्र सुकमा जिले में मुठभेड़ की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बल के जवानों पर बंडा- कन्हईगुड़ा के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 



इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद नक्सली भाग गए हैं। एसपी सुनील शर्मा ने डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है। एसपी ने मुठभेड़ के दौरान 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। फिलहाल मौके पर जवान तैनात हैं और सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। 



इधर, नारायणपुर जिले में नक्‍सलियों ने आमदई खदान में लोडिंग के लिए लगे एक वाहन में आग लगा दी है। इतना ही नहीं नक्‍सलियों ने बैनर लगाकर आमदई खदान में काम का विरोध किया है। नारायणपुर में शुक्रवार तड़के सुबह नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने आमदई माइंस में लगे ट्रक में आग लगा दी। रोड पर माइंस को बंद करने के बैनर लगाए है। रोड भी जाम किया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। 



आगजनी के बाद जारी किया फरमान



आगजनी की घटना आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। नक्सलियों ने पहले रोड पर पेड़ गिराकर ट्रक को रोका. ट्रक के डीजल टैंक को तोड़कर डीजल निकाला और पूरे ट्रक में छिड़काव करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने जिस ट्रक में आग लगाई वह नारायणपुर से छोटेडोंगर लौह अयस्क के लिए जा रहा था।


Naxalites injured in retaliatory action firing on the team that went out on search Naxalites firing in Sukma छत्तसीगढ़ का बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ न्यूज जवाबी कार्रवाई में नक्सली घायल सर्चिंग पर निकली टीम पर फायरिंग सुकमा में नक्सली ने की फायरिंग Bastar division of Chhattisgarh Chhattisgarh News