NARAYANPUR. नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीएएफ की टीम थाना ओरछा से आज सर्चिंग पर गुदाड़ी की ओर निकली थी। इसी दौरान गुदाड़ी से पहले नाले के पास 6 नक्सलियों ने सामने की तरफ चल रहे सेक्शन पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जवान अलर्ट रहे और सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।
कुकर का टुकड़ा और 100 मीटर वायर बरामद
नक्सलियों के भागने के बाद जवानों ने घटनास्थल का सर्चिंग शुरू की। इस दौरान कुकर का टुकड़ा और 100 मीटर वायर बरामद हुआ है। पुलिस बल सुरक्षित है। नक्सलियों की कायराना करतूत अबूझमाड़ में लगातार देखने को मिली है। दरअसल, आज जब पुलिस फोर्स एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, उस वक्त नक्सलियों ने पहले से नाले के पास एंबुश लगाकर पुलिस फोर्स का इंतजार कर रहे थे। पुलिस फोर्स के आते ही बड़ी घटना की फिराक में थे। इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने की है। जवानों के सतर्कता से नुकसान होने से बचाया है और पूरे क्षेत्र में लगातार सर्चिंग चलती रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए..
मुठभेड़ में मारे गए चारों संगठन के सदस्य
बीजापुर जिले के थाना मिरतुर के पोमरा जंगल में 26 नवंबर को हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए थे। उसी मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के पश्चिम डिवजन के प्रवक्ता मोहन ने एक प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों को अपना सदस्य बताया है। नक्सली प्रवक्ता मोहन के अनुसार बीजापुर जिले के भैरमगढ़ प्रखंड पमरा गांव के पास सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 नवंबर की सुबह 7 बजे संगठन को चारों तरफ से घेर लिया। अचानक हमला कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसका विरोध करते हुए हमारे 4 साथी मारे गए। उसमें से मन्नी ओयाम, गांव बेचापाल एरिया, सीएनएम सदस्य के रूप में काम कर रहा था। दूसरा मड़काम सुकराम, गुड़सेकल गांव, बड़ेपाल पंचायत, तीसरा पुनेम चूक्की, एसी सदस्य कोत्तागूड़े गांव, पुसूपाका पंचायत जिला बीजापुर डिवीजन डाक्टर विभाग में काम कर रही थी। चौथा सदस्य जिला कोंडागांव के सोगेन गांव का पार्टी सदस्य लाली माड़वी है।